Russia-Ukraine War:
आपकेा बतादें, कि पिछले दो सालों से यूक्रेन और रूस के बीच में घमासान युद्ध जारी है. जहां पर दोनों ही देश आए दिन एक दूसरे पर हमला करते हुए देखे जाते है. वहीं आपको बतादें, कि अभी तक इस युद्ध के कारण कितने ही लोगों को अपनी जानें गवानी पड़ी है. जिसके बाद से अभी तक इस जंग के रूकने के केाई आसार नजर नही आ रहे है. वहीं हाल ही में यूक्रेन के एक बड़े शहर पर एक बार फिर से रूसी सेना ने हमले को अंजाम दिया है. जिसका दावा यूक्रेन की तरफ से किया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि ये हमला खार्कीव शहर पर किया जा रहा है. जहां पर हमले के दौरान कई लोगों की जाने भी जा चुकी है.
आपकेा बतादें, कि जब इस हमले को अंजाम दिया गया था उसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों में ये देखा जा सकता है, कि खार्कीव शहर के कई इमारतों में और सड़को पर आग लगी हुई देखी जा सकती है. वहीं आपको बतादें, कि यूक्रेन की पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है, कि इन हमलों को रूसी सेना के ड्रोन द्वारा किया गया है. जिसके बाद से शहर के कई हिस्सों में आग लगी हुई देखी गई थी. पुलिस का कहना है, कि इस हमले को अंजाम तकरीबन आधी रात को दिया गया था. जिसमें कि शेवचेनकिवस्की क्षेत्र में लगभग 6 लोगों को अपनी जाने गवानी पड़ी थी. बताया जा रहा है, कि पिछले कई सप्ताहों से रूसी सेना ने इन हमलों को तेज कर दिया है. जहां पर आए दिन रूस के द्वारा ड्रोनों से हमला किया जाता रहा है. हाल ही में बुधवार को भी एक ड्रोन हमला किया गया था, जिसमें कि 4 लोगों ने अपनी जान गवाई थी.
खार्कीव समेत इन जगहों पर हुआ हमला
रिपोर्ट के अनुसार, खार्कीव क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने भी जानकारी देते हुए बताया है, कि रूसी सेना ने ड्रोन की मदद से इमारतों पर हमला किया था. जिसके बाद से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही में उन्होनें जानकारी देते हुए ये बताया है, कि इस हमले के बाद से खार्कीव शहर के पास में ही स्थित एक गांव में भी मिसाइल हमले को अंजाम दिया गया था. आपको बतादें, कि गांव में हुए हमले में किसी के घायल होने या मरने की खबर सामने नही आई है.