Rule Change From 1st November
Rule Change From 1st November : 1 नवंबर 2024 से कई नियमों में बदलाव हुआ है जिसमें 19 kg के कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम, ट्रेन टिकट बुकिंग नियम सहित कई सारे नियम है जिसमें बदलाव हुआ है .
Rule Change From 1st November से कई सारे नियम है जो बदल गए हैं दीपावली का त्योहार खत्म होते ही मैं महंगाई की मार लोगों की जेब पर सीधा असर डालने वाली है , जहां 19 kg के कमर्शियल सिलेंडर के दामों से लेकर, ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम ,क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग नियम ऐसे और कई नियम है जिनमें बदलाव हो गया है आईए जानते हैं इन सब के बारे में विस्तार से किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
Rule Change From 1st November में एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा पे किए जाने वाले यूटिलिटी बिल पेमेंट और फाइनेंस चार्ज में बड़ा बदलाव हुआ है जिनमें अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर अब ग्राहकों को 3.75 % फाइनेंसिंग चार्ज लगेगा।
वहीं पर बिजली, पानी ,एलपीजी गैस और दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज में ₹50000 से अधिक का भुगतान करने पर 1% का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे।
एलपीजी गैस के दामों में बदलाव
Rule Change From 1st November से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है , तेल कंपनियों के द्वारा 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है इसमें 62 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
अगर बड़े महानगरों की बात करे तो दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर पहले 1740 रुपए में मिलता था जिसकी कीमत अब बढ़कर 1802 रुपए हो गई है , मुंबई में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1692.50 से बढ़कर 1754 रुपए हो गई है, कोलकाता में 1850.50 से बढ़कर 1911.50 हो गई है ,वहीं चेन्नई में 1903 से बढ़कर 1964 रुपए हो गई है .
एटीएफ और सीएनजी पीएनजी के रेट में बदलाव
Rule Change From 1st November से एटीएफ के प्राइस में बदलाव देखने को मिला है अक्टूबर महीने में एटीएम का प्राइस 93480.02 रुपए था जिसे संशोधित करके 87597.02 रुपए कर दिया गया था वही अब नवंबर महीने में इसकी कीमत 90538.72 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी गई है .
यूपीआई के नियमों में लेकर बदलाव
Rule Change From 1st November में यूपीआई के नियमों में भी बदलाव किया गया है यूपीआई के नियमो में दो बदलाव हुए हैं जिसमें पहले आरबीआई के द्वारा इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया गया वहीं दूसरा बदलाव में यूपीआई लाइट बैलेंस में एक निश्चित सीमा के बाद नीचे हो जाएगा तो नए टॉप अप फीचर से यूपीआई लाइट में फिर से ऑटोमेटिक पैसे ऐड हो जाएंगे जिसका फायदा यूपीआई इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को होगा।