आपको बतादें की देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर्स कंपनियों में से एक है Royal Enfield . इसके साथ ही बतादें की हाल ही में कंपनी ने अपनी Super Meteor 650 को भी लाॅन्च किया था. बताया जा रहा है की कंपनी ने इस बाइक के दामों में अब इजाफा कर दिया है. खबर ये है की राॅयल एनफील्ड ने बड़े चुपके से अपनी इस बाइक के दामों में इजाफा किया है. तो चलिए जानते है इसके बारें में.
बताया जा रहा है की कंपनी ने अपनी बाइक में लगभग 5000 रूपये तक का इजाफा किया है. अभी कुछ महीनों पहले ही इस बाइक को मार्केट में लाॅन्च किया था. जिसके बाद अब कंपनी ने इसके वेरिएंट के दामों में भी बढ़ोतरी की है. 5000 रूपये की बढ़ोतरी के बाद इन वेरिएंट की कीमत ये हो गई है. रेंज.टॉपिंग सेलेस्टियल वेरिएंट अब आपको 3.84 लाख रूपये तक मिल सकती है. वहीं मिड.स्पेक इंटरस्टेलर वेरिएंट की कीमत अब 3.69 लाख रूपये तक की हो चुकी है. एस्ट्रल वेरिएंट अब मार्केट में तकरीबन 3.54 लाख रूपये की कीमत में आपको मिलेगा.
कितना हुआ है दाम में इजाफा
आपको बतादें Royal Enfield कंपनी पहले इन बाइक के वेरिएंट एस्ट्रल को 3.48 लाख रूपये की कीमत में बेचती थी. वहीं मिड.स्पेक इंटरस्टेलर वेरिएंट की कीमत पहले 3.63 लाख रूपये तक की हुआ करती थी. सेलेस्टियल वेरिएंट की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 3.78 लाख रूपये तक की थी. बतादें की राॅयल एनफील्ड के इन वेरिएंट में आपको 648 सीसी का ऑयल.कूल्ड और पैरेलल.ट्विन इंजन दिया जाता है. जो की 47एचपी का पावर और 52 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. बतादें की इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में लाॅन्च किया था. जिसके डिजाइन को थोड़ा अलग रखा गया. राॅयल एनफील्ड की इस बाइक को क्रूजर बाइक के तौर पर तैयार किया गया था.