आपको बतादें की हाल ही में Royal Enfield राॅयल एनफिल्ड कंपनी की लाॅन्च हुई Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक की कीमतों में इजाफा हो चला है. तो अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. बतादें की कंपनी ने इस बाइक के तीनों वेरिएंट की कीमतों में अब इजाफा कर दिया है. तो चलिए जानते है इस बाइक की नई कीमतों के बारें में.
बतादें की राॅयल एनफिल्ड ने अपनी न्यू लाॅन्च हुई बाइक्स Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमतों को एक नया अपडेट दे दिया है जिसके बाद से कंपनी की इन बाइक्स के दामों में इजाफा हो गया है. आपको बतादें की कंपनी के एंट्री लेवल की कीमत अब बढ़कर 3,54,398 रूपये तक की हो गई है. वहीं अगर बात की जाए इंटरस्टेलर वेरिएंट की तो कंपनी ने अपने इस वेरिएंट की कीमत बढ़ाकर 3,69,622 रूपये की कर दी है. इसके अलावा हाई.एंड सेलेस्टियल वेरिएंट की कीमत अब बाजारों में 3,84,845 रूपये की कर दी गई है. बताया जा रहा है की कंपनी ने हाल ही तौर पर केवल इन बाइक्स की कीमतों में ही इजाफा किया है. इन वेरिएंट में कोई भी बदलाव या फिर अपडेट नही किया गया है.
बाइक के वेरिएंट और कलर
आपको बतादें की रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 को 3 वेरिएंट में कंपनी ने पेश किया था. जो है एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल . बतादें की एंट्री लेवल एस्ट्रल में आपको 3 कलर विकल्प दिए जाते है जिनमें ब्लैक, ब्लू और ग्रीन शामिल है. इसके साथ ही अप मिड.स्पेक इंटरस्टेलर में आपको ड्यूल टोन कलर मिलता है. जिसमें ग्रे और ग्रीन कलर का विकल्प आपको दिया जाता है. तीसरें वेरिएंट में भी आपको ड्यूल टोन कलर ही मिलेगा जिसमें रेड एंड ब्लू कलर का टोन दिया जाता है.