Royal Enfield Classic 650 जबरदस्त फीचर्स के साथ दिसंबर में हो सकती है लॉच

Untitled design 2024 10 13T123144.560

Royal Enfield Classic 650

अगर आप कोई न्यू बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि Royal Enfield अपनी जबरदस्त बाइक Royal Enfield Classic 650 बहुत जल्द लांच करने वाला है . तो अगर आप भी इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो इसके पहले इसके बारे में सारी जानकारी आपको ले लेनी चाहिए।

Royal Enfield Classic 650 की यह शानदार बाइक आपको दो कलर स्कीम के साथ मिलने वाली है वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 3.25 लाख की कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है .

Royal Enfield Classic 650 इंजन

Untitled design 2024 10 13T123218.703 1

Royal Enfield Classic 650 के अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन और ऑयल कूल्ड इंजन मिलने वाला है ,इसके साथ ही यह 47 bhp पावर और 52 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है साथ ही साथ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया जा रहा है .

Royal Enfield Classic 650 की विशेषता

Untitled design 2024 10 13T123118.212

यह दिखने में रेट्रो लुक के साथ पेश हो रही है , इस शानदार बाइक में से स्पीड गियर बॉक्स दिए जाएंगे इसके साथ ही यह 47 bhp की पावर और 52 nm का टॉर्क जनरेट करेगी ,इसमें 648 सीसी का इंजन और इसके साथ ही पैरेलल ट्विन और और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है.

इसके साथ-साथ आपको इसमें यूएसबी चार्जर सॉकेट की सुविधा भी दी जाएगी ,इसमें एलईडी हेडलाइट और गोल्ड टेल लाइट दी जाएगी ,इसके साथ ही इसमें फ्रंट और रियर डिस्क भी आपको मिलने वाले हैं और इसमें डुएल चैनल एब्स सिस्टम भी दिया जाएगा।

अगर इसके फ्रंट और रियर व्हील की बात करें तो इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर व्हील दिए जाएंगे इसमें आपको वेरिएंट के आधार पर एलॉय या वायर स्पोकड व्हील का ऑप्शन मिलने वाला है।

Royal Enfield Classic 650 डिजाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की अगर डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक क्लासिक 350 जैसा ही हो सकता है गोल एलईडी हेडलाइट और टियर्डरॉप का फ्यूल टैंक इसमें दिया जा रहा है .

Royal Enfield Classic 650 कलर ऑप्शन

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 दो कलर ऑप्शन के साथ आ सकती है जिसमें मरून और क्रीम डुएल टोन कलर दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही आपको इसमें वायर स्पोक और एलॉय व्हील के भी ऑप्शन मिल सकते हैं और यह आपको रेट्रो लुक देने वाली है .

Royal Enfield Classic 650 कीमत

Royal Enfield Classic 650 इस गाड़ी की अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 3,00,000 लाख से लेकर 3,25,000 तक हो सकती है बता दे की ये इसकी एक्स शोरूम की कीमत है .  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top