Royal Enfield 450 की दस्तक ने किया सबको हक्का बक्का, सॉलिड बॉडी के साथ तगड़ा इंजन

Picsart 23 10 24 02 08 31 932

नई दिल्ली : नई नई बाइक ऑटो बाजार के अंदर मौजूद है. इसी बीच आजकल युवा पीढ़ी ज्यादतर रॉयल एनफील्ड बुलेट की ही दीवानी होती दिख रही है. ऐसे में अगर आप भी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट लेने वाले है, तो थोड़ा वेट कर लीजिए. बता दे, कुछ दिन बाद यानि नवंबर 2023 के शुरआती हफ्ते में रॉयल एनफील्ड की एक 450cc वाली बुलेट लॉन्च होने वाली है.

जी हां दोस्तों Royal Enfield 450 अगले महीने लॉन्च होने वाली है. इसका अमेजिंग लुक और सॉलिड बॉडी वाला स्टाइल सभी को लुभाने का काम करने वाला है. बता दें यामाहा की बुलेट इसके आगे बिलकुल फेल नजर आएगी. इसके अलावा इसमें मौजूद इंजन की बात करें तो, एकदम जबरदस्त और तगड़ा वाला इंजन इसमें मौजूद मिलेगा. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक जानदार और तूफानी मिलेंगे. और क्या कुछ इसकी खासियत रहने वाली है आइए जान लीजिए.

Royal Enfield 450 इंजन

बता दें खबर है की यह Royal Enfield 450 आने वाली 7 नवंबर को लॉन्च कर दी जाएगी. यानी यामाहा द्वारा दिवाली पर यह बड़ा धमाका दिया गया है. इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको हिमालयन में मिलेगा 452 सीसी का सॉलिड वाला लिक्विड कूल्ड इंजन. जिसका परफार्मेंस काफी बेहतरीन है. इस बाइक का माइलेज आपको करीब 40 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा. यह इंजन आपको 39 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला है.

Royal Enfield 450 कीमत

कीमत की अगर बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये होने की संभावना है. जो की इसकी शो रूम प्राइस बताई गई है. इस बुलेट की एक्चुअल कीमत का खुलासा बहुत जल्द होने की संभावना जताई जा रही है. बाकी की इस बुलेट की जानकारी आप नजदीकी शो रूम या फिर रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top