नई दिल्ली : इन दिनों रॉयल इनफील्ड की बाइक का क्रेज युवाओं में काफी देखा जा रहा है. हर एक युवा रॉयल एनफील्ड की बाइक लेने की चाह रख रहा है. Royal Enfield की बाइक अपने रापचिक लुक और धांसू इंजन के लिए जानी जा रही है. लेकिन अब रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने आ चुकी है नई बजाज की एक सुपर स्टाइलिश बाइक.
बता दें आज रॉयल एनफील्ड को तगड़ी टक्कर देने आ चुकी है एक बजाज की धांसू लुक वाली बाइक. इस बजाज की बाइक का नाम है TRIUMPH BAJAJ 350 Bike 2023 इसका लुक इतना बेहतरीन और शानदार दिया गया है कि लोग इनको देख के इसको लेने की इच्छा कर रहे है. आईए क्या क्या फीचर्स इसके अंदर आपको मिलेंगे जानते है.
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike 2023 के फीचर्स
TRIUMPH BAJAJ 350 धाकड़ बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. इस TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में आपको ऐसे फीचर्स दिए गए है जो कि रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, थीफ अलार्म,
क्रोम-फिनिश फ्यूल लिड, रियर ग्रैब हैंडल के साथ सिंगल-पीस सीट, एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है.
TRIUMPH BAJAJ 350 Bike 2023 का इंजन
बात करें अगर इंजन की तो इस बाइक में आपको पॉवरफुल और धांसू इंजन दिया जा रहा है. नई बजाज TRIUMPH BAJAJ 350 बाइक में आपको 2 इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है. इसमें एक इंजन जो की पहला इंजन है 250 सीसी का, जबकि दूसरा इंजन 350 सीसी का दिया जायेगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह इंजन रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने में सक्षम रहेगा.