Royal Enfield का 1986 का पुराना बिल वायरल, कीमत देख छाया सन्नाटा

Royal Enfield 1986 bill

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड बाइक. एक ऐसी बाइक है जो. युवाओं के दिलों की धड़कन है. बल्कि कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. इसकी दमदार बॉडी और सॉलिड इंजन. और इसमें मिलने वाले फीचर्स लोगों को लुभा रहे हैं. पुरानी रॉयल एनफील्ड से ज्यादा बेहतर है मौजूदा रॉयल एनफील्ड. लेकिन इसको लोग आज से नहीं बल्कि 80 के दशक से चाहते थे.

अगर मौजूदा रॉयल एनफील्ड की कीमत की बात करें तो. मौजूदा रॉयल एनफील्ड की शुरुआती कीमत 1.8 लाख से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं. रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 1986 में क्या थी.

1986 Royal Enfield Bullet Bill Viral

आपको बता दें रॉयल एनफील्ड बुलेट का. साल 1986 का बिल वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. बिल की तस्वीर इतनी वायरल हो रही है कि. इस बिल की फोटो देख सभी हैरान ही रह गए है.

आपको बता दें वायरल हो रहे बिल में 1986 की रॉयल एनफील्ड बुलेट कुल 18,700 की है. यानी की 1986 में यह रॉयल एनफील्ड बुलेट केवल 18,700 में मिलती थी. लेकिन आज हम इतने आगे बढ़ गए हैं. और जमाना इतना बदल गया है कि. इतने में तो अब रॉयल एनफील्ड का कोई छोटा सा ही पार्ट आएगा.

फिलहाल अब तो जमाना इतना मॉडर्न और एडवांस हो गया है की. मौजूदा Royal Enfield इतनी एडवांस और डिजिटल फीचर्स के साथ उपलब्ध है. की युवा पीढ़ी की पहली पसंद कोई बुलेट है. तो वो बुलेट और कोई नही. बल्कि रॉयल इनफील्ड ही है. और अब तो कंपनी Royal Enfield 650 लाने की भी तैयारियों में जुटी हुई है.

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का पता चला है की. बहुत जल्द रॉयल इनफील्ड 650 भारतीय बाजार में आने वाली है. और तहलका मचाने वाली है. अब तक आपको रॉयल एनफील्ड 350cc और रॉयल एनफील्ड 500 इंजन के साथ मिल रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top