नई दिल्ली: सड़कों पर जोरदार फर्राटे भरने वाली रॉयल एनफील्ड युवाओं के दिलों पर राज करती हुई लगातार आ रही है. रॉयल इनफील्ड को युवाओं के दिलों की धड़कन कहा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा. यह एक ऐसी Adventures बाइक है जिसे लेने का हर किसी का सपना होता है.
जहां एक तरफ रॉयल एनफील्ड अपने सेल्स के आंकड़ों में बढ़त पार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी द्वारा इसका एक नया वेरिएंट पेश कर दिया गया है.
इस खबर में हम जिस रॉयल इनफील्ड के नए एडिशन की बात कर रहे हैं वह Royal Enfield Hunter 350 है. अब रॉयल इनफील्ड आपको एक नए अवतार और बिंदास फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी. आइए आपको बताते हैं डिटेल में इस Royal Enfield Hunter 350 के बारे में.
Royal Enfield Hunter 350 Varient
आपको बता दें कंपनी द्वारा इस नई एडिशन वाली Royal Enfield Hunter 350 को अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट Hunter 350 Retro. दूसरा वेरिएंट Hunter 350 Metro variant Dapper Series और तीसरा वेरिएंट Hunter 350 Metro Rebel. तीनों वेरिएंट अपने आप में ही जबरदस्त लुक और एडवांस फीचर के साथ उपलब्ध है.
तीनों वेरिएंट की कीमत
तीनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इन तीनों Royal Enfield
Hunter 350 की कीमत अलग अलग है.
• पहले वेरिएंट Royal Enfield Hunter 350 Retro Varient की कीमत 1,49,900 रूपये है.
• दूसरे वेरिएंट Royal Enfield Hunter 350 Metro Varient Dapper Series की कीमत 1,63,900 रुपये है.
• तीसरे वेरिएंट Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel Varient की कीमत 1,68,900 रूपये है. ये तीनों कीमतें इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
Royal Enfield Hunter 350 का इंजन
इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 349cc वाला सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा.
Royal Enfield Hunter 350 Colors Option
Royal Enfield Hunter 350 के कलर की बात करें तो इसमें आपको पहले वेरिएंट में ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. दूसरे में डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे आदि कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. तीसरे और आखिरी वेरिएंट में आपको रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड कॉलर ऑप्शन दिए गए है.