Revolt RV1
आजकल लोग ज्यादातर अब ऐसी बाइक लेना चाहते है जो पेट्रोल पर नहीं बल्कि बैटरी पर चले. तो इन दिनों अब इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसी कड़ी के अंदर अब आ चुकी है एक न्यू Electric Bike इसका नाम है Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक.
यह बाइक एक ऐसी बाइक है, जो खास मॉडल के साथ बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक्स में मौजूद है. बता दें इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे. साथ ही इसमें आपको इतनी तगड़ी बैटरी और मोटर मिलने वाला है जो ज्यादा पॉवर जेनरेट करेगा. पावरफुल बैटरी से इसके द्वारा आपको इसमें लंबी रेंज मिलेगी.
बैटरी मोटर की जानकारी
Revolt RV1 Electric Bike में मिलने वाले बैटरी की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको दमदार तगड़ी वाली बैटरी मिलेगी जो 160km की दमदार रेंज आपको प्रदान करेगी फुल चार्ज होने के बाद.
वहीं बता दें इस न्यू मॉडल वाली Revolt RV1 की इलेक्ट्रिक में बैटरी के मामले में 2.2KWh की तगड़ी धांसू बैटरी दी गई है. जो की IP67 के रेटिंग साथ आयेगी. वहीं इसके मोटर की अगर बात करें तो इसका मोटर 2.8kW का मोटर होने वाला है.
जानें सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, साइड स्टैंड, फॉग लाइट, LED हैडलाइट, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है.
रेंज की जानकारी
अगर इस electric bike में मिलने वाली रेंज की जानकारी दें तो इसकी रेंज आपको काफ़ी लंबी मिलेगी.
बता दें, Revolt RV1 के इस Electric Bike में आपको एक Lithium Ion बैटरी मिल रही है, जिसको आप 0 से 80% तक Fast Charging के जरिए पूरा फुल चार्ज सिर्फ 2.15 घंटे में आराम से कर सकते है. जिसके बाद आपको इसके द्वारा 160km की Range आराम से मिल जायेगी.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी सारी जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से बता देते है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को अगर आप लेते है तो इस बाइक की कीमत भारत के ऑटो बाजार के अंदर काफी किफायती कीमत है! गया है. बता दें इस बाइक की शुरुआती कीमत भारत में ₹74,990 से शुरू है. जो इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आराम से इसपर आप फाइनेंस की सुविधा पा सकते है. इसके लिए बस आपको बैंक लोन लेना होगा.