Revolt RV1 Electric Bike की मची धूम, इतने मिनट में करें फुल चार्ज, जानें रेंज

Revolt RV1 Electric Bike

अगर आप भी कोई ऐसी बाइक ढूंढ रहे है जो कम समय में चार्ज होकर ज्यादा से ज्यादा चले. तो अभी इंडियन ऑटो बाजार के अंदर जाकर खरीदें Revolt RV1 Electric Bike यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी रेंज सबको मात दे रही है. वहीं इसके अंदर मौजूद बैटरी और इसका मोटर ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट कर सबके दिलों पर राज कर रहा है. वहीं इसके अलावा इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन की भी अगर बात करते है तो इसके सभी फीचर्स और उसके अंदर दिए गए फंक्शन एक से बढ़कर एक है.

Picsart 24 09 20 16 42 39 620

बता दें खास बात ये है की Indian ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर इस बाइक निर्माता कंपनी के एक नहीं बल्कि दो अलग अलग वेरिएंट मौजूद है, जो की : RV1 और RV1+ में पेश किए गए है. दोनों बाइकों में आपको अच्छी रेंज मिलेगी जो की 100 किलोमीटर और 160 किलोमीटर तक की एक अच्छी और जबरदस्त रेंज है. अगर आप यह बाइक डेली यूज के लिए खरीद रहे है तो यह आपके लिए काफी अच्छी है इस से आपका पेट्रोल का खर्च काफी बच जायेगा. आइए जाने इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Revolt RV1 electric Bike Price

आपको बता दें की Revolt बाइक के दोनों मॉडल की अलग अलग कीमत है. अगर बात RV1 और RV1+ नामक इन दोनों बाइक की डिटेल्स कीमत की करें तो इस में अपको जबरदस्त बैटरी पैक मिलेगा. जो की 2.2 kWh बैटरी और 3.24 kWh की बैटरी पैक के साथ है. इस बाइक को आप फुल चार्ज कर के लगभग 100 और 160 किमी की जबरदस्त रेंज इस से ले सकते है.

Picsart 24 09 20 16 42 59 128

Revolt RV1 की कीमत के बारे में पूरी जानकारी दें तो बता दें इसकी एक्स शो रूम कीमत आपको 84,990 रुपये से शुरू मिलेगी. इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल यानी दूसरी बाइक RV1+ के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 99,990 रुपये है. दोनों बाइकों को आप चार अलग अलग माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है.

इतने मिनट ने करें चार्ज

अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो बता दे यह बाइक केवल मात्र 90 मिनट में पूरी चार्ज हो जाएगी. जिसके बाद आपको यह 100 से ऊपर की रेंज देगी.

जानें डिजिटल और न्यू फीचर्स और उसके फंक्शन

सभी के सभी फीचर्स और फंक्शन इसके अंदर डिजिटल है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन लेग गार्ड, टर्न नेविगेटर, सेंटर स्टैंड आदि जैसे एडवांस फीचर्स दिए है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top