CBSE Board Results:
आपको बतादें, कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का काफी लंबे समय से इंतजार है. ऐसे में हाल ही में एक नोटिफिकेशन को जारी कर स्टूडेंटस की बेसब्री अब और भी ज्यादा बढ़़ चुकी है. जहां पर CBSE सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए जारी कर दिया है. इसमें ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया जाने वाला है. आपकेा बतादें, कि नोटिफिकेशन के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि आने वाले मई के पहले सप्ताह में ही 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों को घोषित किया जा सकता है. अगर आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते है, तो ऐसे में आपकेा इस cbse.gov.in वेबसाइट पर जाकर के अपना नतीजा चेक कर लेना होगा.
CBSE Results 2024
वेबसाइट पर जाकर के आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा. जिसमें कि आपको अपना रिजल्ट देखनें को मिल जाएगा. आपकेा बतादें, कि देशभर में CBSE सीबीएसई की इस 10वीं आश्र 12वीं कक्षा की परिक्षाओं को 7240 केदं्रो में आयोजित कराया गया था. जिसकी शुरूआत 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक कराई गई थी. वहंी आपको जानकारी के लिए बतादें, कि इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए तकरीबन 3883710 स्टूडेंटस ने भाग लिया था. जहां पर 10वीं के एग्जाम के लिए 16968770 स्टूडेंटस रहे थे. और 12वीं कक्षा के लिए तकरीबन 2186940 स्टूडेंटस ने एग्जाम दिया था. अब हाल ही में इन दोनों ही कक्षाओं के नतीजों का आना बाकी है. जिसमें कि जल्द ही मई के पहले सप्ताह के दौरान स्टूडेंटस अपना रिजल्द आसानी से देख सकेंगे. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा भी कई और पोर्टल्स पर 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों को घोषित किया जाएगा.





