फाड़ू इंजन के साथ Renault Kwid पेश, बेहतरीन लक्जरी फीचर्स कम कीमत में उपलब्ध

Picsart 24 08 28 14 33 40 276

Renault Kwid

आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसके पास उसकी खुद की एक ऐसी गाड़ी हो जो एकदम गदर मचा डाले सड़कों पर. तो अगर आप भी पूरी भौकाल काटने वाली कोई न्यू गाड़ी लेने की कोशिश में है. तो अब ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर आ गई है एक ऐसी गाड़ी जो सबके आंखों को हैरान कर रही है.

यह गाड़ी दिखने में इतनी कड़क और सॉलिड है कि देखते ही इसको लोग लेने की सोच रहे है. पहले आपको बता दें ये कौनसी गाड़ी है. इस गाड़ी का नाम है Renault Kwid गाड़ी. रेनॉल्ट कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस क्विड गाड़ी में बहुत ही लक्जरी फीचर और खास फंक्शन दिए है इसके इंटीरियर फंक्शंस में. साथ ही Engine भी एकदम सॉलिड और झक्कास है. अगर आप भी ये रेनॉल्ट की Renault Kwid लेना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल.

Picsart 24 08 28 14 33 54 396

Renault Kwid Digital New Interior Function

बता दें इस Renault Kwid न्यू गाड़ी में आपको सभी फंक्शन और फीचर एकदम न्यू मिलेंगे जो आपकी पूरी सुरक्षा को देखते हुए लगाएं गए है. इसमें आपको ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर, कंफर्टेबल सीट, डिजिटल ड्राइवर फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन, साउंड सिस्टम, क्रूज़र कंट्रोल, ट्यूबलेस टायर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर है. वहीं सेफ्टी का ख्याल रखते हुए इसमें एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है.

Renault Kwid Engine

Renault Kwid में आपको ऐसा तगड़ा और धांसू इंजन दिया है जो नई पुरानी सभी गाड़ियों के पसीने निकाल रहा है. आपको इसमें मिलने वाला 67 bhp का पॉवर वाला इंजन जो 93 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन आपको 5 स्पीड गियरबोक्स के साथ उपलब्ध मिलेगा. वहीं अगर माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको करीब 20 kmpl तक का माइलेज प्रदान होगा.

Renault Kwid Rate

Renault Kwid कार की कीमत भी जान लीजिए.इसको आप भारतीय बाजार में रेनॉल्ट के शुरुआती से 5 लाख रूपये के करीब खरीद सकते है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होकर यह कीमत टैक्स लगने के बाद और ज्यादा हो जाती है. अगर आप इसको लेने के लिए इच्छा रख रहे है लेकिन पैसे पूरे नहीं जुटा पा रहे है. तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से खरीद सकते है. फाइनेंस पर लेने के लिए आपको बैंक से लोन कंफर्म करवाना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top