नई दिल्ली: बीते साल यानी कि साल 2023 में कई सारे फोन लॉन्च हुए. लेकिन अब नया साल आ चुका है. तो इस साल यानि साल 2024 में भी कई सारे नए-नए फोन लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है. फिलहाल इस वक्त जो फोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है वह किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि रेडमी कंपनी का है. रेडमी के 13 सीरीज वाले फोन के लॉन्च होने की चर्चा इंटरनेट पर काफी तेजी से चल रही है.
आपको बता दे रेडमी द्वारा रेडमी नोट 13 Redmi Note 13 5G Smartphone आने वाली 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले ही इस फोन के फोटो और वीडियो ने पूरी तरीके से तहलका मचा दिया है फोन मार्केट में. टेक मार्केट में इस फोन को लेकर काफी सरगर्मियां चल रही है.
आपको बता दे इस फोन का लुक एकदम बेहतरीन और ब्यूटीफुल तरीके से डिजाइन किया गया है. नहीं इसमें मिलने वाले बैक और फ्रंट कैमरे आपको वीडियो शानदार क्वालिटी में देंगे. इसके अलावा इस फोन का बैटरी रिस्पांस भी काफी पावरफुल रहने वाला है. तो अगर भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो जान लीजिए इसकी सारी डिटेल.
Redmi Note 13 Price Details
सबसे पहले आपको बता दे रेडमी द्वारा इस फोन की कीमत क्या रखी गई है. इस फोन के 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 20,999 रुपये तय को गई है. इसके अलावा इसके 8GB रैम+ 256 GB वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. साथ ही अगर आप 12 GB रैम+ 256 GB स्टोरेज वाला फोन लेंगे तो आपको इसकी कीमत 24,999 रुपये पढ़ने वाली है. इसमें अपको अच्छे और माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है 4 जनवरी को. इसके अंदर आपको Stealth Black , Arctic White और Prism Gold माइंड ब्लाइंड कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Redmi Note 13 Camera
बात करें इस हैंडसेट में मिलने वाले कैमरा की तो इसमें आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. पहला कैमरा आपको इसका 200MP प्राइमरी सेंसर के साथ दिया है. इसके अलावा दूसरा और तीसरा कैमरा आपको 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो शूटर के साथ दिया जाने वाला है. फ्रंट के अंदर आपको इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है.
Redmi Note 13 Powerful Battery
इस आने वाले रेडमी नोट 13 5G स्मार्टफोन में आपको धाकड़ दमदार बैटरी मिलने वाली है.इसकी बैटरी आपको दमदार वाली 5,000mAh की बैटरी होगी.जो आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.
Redmi Note 13 Display Specifications
इसमें अपको फुल एचडी के साथ गोरिल्ला वाली एक बड़ी 6.66 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है. यह डिस्प्ले आपको 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मौजूद मिलेगी. जो अपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जाने वाली है.