50MP AI डुअल कैमरा के साथ Redmi 14C पेश, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Picsart 24 08 31 16 28 44 579

Redmi 14C

अगर आप नया फोन लेना चाहते है तो थोड़ा इंतजार करिए. अब आपको Redmi का एक न्यू फोन बहुत जल्द टेक मार्केट के अंदर मिलने वाला है. यह फोन Redmi 14C 5G Smartphone है. इसी फोन के अंदर बॉडी डिजाइन की बात करें तो काफी अच्छे लुक के साथ आपको यह फोन मिलेगा.

इसके अलावा इसका कैमरा एकदम बेहतरीन और खास है जिस से आप अच्छे अच्छे वीडियो फोटो आराम से ले सकते है. इसके अलावा और क्या खास है इसमें आइए जानें पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 31 16 29 03 557

Redmi 14C 5G Smartphone All Advance Feature

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन भी आपको बात देते है. इसके अंदर आपको फुल एचडी वाली डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी जो फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ है. यह स्क्रीन 6.88 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ में मौजूद मिलेगी.

प्रोसेसर के मामले में इसमें आपको प्रोसेसर Redmi की ओर से MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर,Cortex-A75+Cortex-A55Max सीपीयू Mali-G52 MC2 जीपीयू के साथ इसका प्रोसेसर मिल रहा है.

इसके अलावा इसके इंटरनल मैमोरी की भी जानकारी दे देते है. इसमें आपको 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB, 8GB + 256GBLPDDR4X + eMMC 5.1 के साथ ऑप्शन मिलेंगे.

कैमरा की जानकारी

रेडमी फोन का कैमरा भी आपको बता देते है. इसका पहला बैक कैमरा 50MP मेन कैमरा HDR mode, Night mode, Portrait mode, के साथ पेश है. इसका दूसरा कैमरा आपको 50MP mode, Time-lapse के साथ दिया जाता है. जबकि इसके फ्रंट में इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया है.

बैटरी कैपेसिटी

इस फोन की बैटरी आपको धाकड़ रूप में नॉन रिमूवेबल वाली 5160mAh बैटरी के तौर पर 18W fast charging सपोर्ट में मिलेगी.

कलर ऑप्शन

कॉलर ऑप्शन की भी जानकारी ले लीजिए. इसमें आपको Midnight Black, Dreamy Purple, Sage Green और Starry Blue जैसे कलर ऑप्शन आराम से मिलेंगे. सभी कॉलर एक से बढ़कर एक है जो की एकदम माइंड ब्लोइंग कॉलर में शुमार है.

कीमत की जानकारी

कीमत की पूरी जानकारी भी ले लीजिए. अगर आप इसको लेते है तो आपके नजदीकी स्टोर या Redmi के शो रूम पर इसकी कीमत 10,999 रुपए तक पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको ऑफर के तहत छूट के साथ भी मिल जाएगी. अगर ऑनलाइन लेते है तो इस पर आपको भारी डिस्काउंट ऑफर भी दो से तीन हजार रुपए का मिलेगा. साथ ही ऑनलाइन पेमेंट पर कैश बैक भी अवेलेबल है. अगर आपके पास ICICI Bank credit card हैं तो इसपर आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top