Redmi 13T Pro
अगर आप 7 हजार से कम वाले बजट के साथ कोई स्टाइलिश और खूबसूरत फोन लेना चाहते है, तो अब redmi ने इस बजट के साथ किया है पेश अपना बहुत ही सुंदर लुक वाला न्यू 5G Smartphone
यह फोन Redmi 13T Pro 5G Smartphone है. जिसका लुक और डिजाइन काफी डैशिंग और बिंदास है. इसके अलावा अगर कैमरा डिटेल्स की जानकारी दें तो इसके बैक वाले की कैमरा की बात करें या फिर फ्रंट की तो इसके अंदर अपको खास मेगापिक्सल वाला कैमरा दिया जाता है. जिस से अच्छा वीडियो और फोटो आप आराम से ले सकते है. बाकी इसके प्रोसेसर और Andorid सिस्टम की अगर जानकारी दें तो इसका सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेगा. आइए जानें पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए कीमत की जानकारी
Redmi 13T Pro 5G स्मार्टफोन का प्राइज भी आपको बता देते है. अगर आप इसको लेते है तो आपको यह फोन बाजार में भी और ऑनलाइन भी लिस्ट मिलेगा मूल्य के मामले में 25 से 30 हजार तक की कीमत पर लिस्ट. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप कुल 6,999 रुपए जमा कर के इसकी ईएमआई किस्त पर ले सकते है.
Redmi 13T Pro 5G Smartphone Display Information Details
इस Redmi के 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन की परफॉर्मेंस और साइज की जानकारी भी आपको बता देते है. इसका स्क्रीन साइज फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में होगा. इसमें आपको साइज मिलेगा 6.72 इंच का फुल HD प्लस स्क्रीन, जो 120 hz रिफ्रेश रेट देने में सक्षम रहने वाला है.
Redmi 13T Pro 5G Smartphone Camera
Redmi Note 13 Pro Max 5G स्मार्टफोन में अपको बैक और फ्रंट कैमरा एकदम शानदार मिलेगा. इसका दूसरा कैमरा आपको बैक साइड 200MP का कैमरा के तौर पर मिलेगा. इसमें इसका दूसरा कैमरा बैक का दिया जा रहा है आपको 60MP depth sensor कैमरा लेंस के साथ. तीसरा कैमरा इसका आपको 2MP microlens कैमरा के साथ है. वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें अपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रह है.
Redmi 13T Pro 5G Smartphone battery Capacity
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में बैटरी एकदम धांसू मिलेगी. जो की 5000mAh की बैटरी के तौर पर आपको दी जा रही है. इसको आप सुपर फास्ट चार्जर के साथ फुल चार्ज कर सकते है.
Redmi 13T Pro 5G Smartphone Processor Information
इस फोन के प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया है जो काफी हेवी प्रोसेसर के साथ आपको दिया जाता है. इस शाओमी 13T Pro में बैटरी की पावर 120W हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ है.