नई दिल्ली: सैमसंग, वीवो, वन प्लस आदि जैसे कई सारे फोनों के अब छक्के छुड़ाने आ रहा है redmi का नया स्मार्टफोन. अबकी बार रेडमी ने ऐसा शानदार और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका लुक जारी स्मार्ट है. इस स्मार्टफोन को देखकर आप भी चौंक जाएंगे, सैमसंग वीवो के भी कैमरे इस फोन के आगे फेल दिखते नजर आ रहे है.
वैसे तो redmi के कई सारे फोन मार्केट में मौजूद है. लेकिन ये फोन एक अच्छा और कम दाम वाला फोन रहने वाला है. Redmi के इस फोन का नाम है Redmi 12C स्मार्टफोन. चलिए बता देते है फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल. साथ ही साथ इसमें मिलने वाली बैटरी और कैमरा के बारे में भी डिटेल से जानकारी दे देते है. आइए जानते है नीचे पूरे विस्तार से redmi न्यू फोन की जानकारी.
Redmi 12C Smartphone Detail
बात करें इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.71 inch का फुल HD वाला डिस्प्ले मिलने वाला है. जो कि फुल गोरिला ग्लास कवर डिस्प्ले है.
Redmi 12C Smartphone Memory
Redmi के स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5.1 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.
Redmi 12C Smartphone Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरा की बता करें तो इसमें आपको 50 megapixel का रियर कैमरा मिलने वाला है. फ्रंट में आपको 5 megapixel का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है. फोन का कैमरा काफी अच्छी क्वालिटी में मिलने वाला है. जो आपके सेल्फी और वीडियो दोनों को अच्छी क्वालिटी देगा.
Redmi 12C Smartphone Battery
Redmi के इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की दमदार और सॉलिड बैटरी मिलने वाली है. जो कि 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अवेलेबल मिलेगी. जो आपके फोन को लंबा बैटरी बैकअप देने में सक्षम रहने वाला है.