Redmi Note 12 New Smartphone: Redmi दिन बा दिन डिजिटल सेक्टर में वो मुकाम हासिल करता दिख रहा है कि बाकी सभी फोन कंपनी के दम निकल रहें है. Redmi रोजाना अपने आपको बेहतर तरीके से पेश कर मार्केट में आए दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इसी बीच सभी फोन कंपनियों की हवा निकालने के लिए एक बार फिर रेड्मी ने अपना एक न्यू 5 G धाकड़ स्मार्टफोन पेश करने का फैसला कर डाला है.
अबकी बार जो फोन redmi पेश करने वाला है उसका कैमरा एकदम रापचिक और भौकाल मचा देने वाला है. इस फोन के कैमरा से आपके फोटो और वीडियो में चार चांद लग जाएंगे. साथ ही साथ इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास है. जिस फोन के बारे में हम चर्चा कर रहे है redmi के इस फोन का नाम है Redmi Note 12 New 5G Smartphone. चलिए आपको redmi के इस न्यू फोन के बारे में पूरी जानकारी पूरे डिटेल से देते है.
Redmi Note 12 New Smartphone Features
फिचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच वाली फुल OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी. जो की फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ आयेगी.
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर काम करने में सफल रहने वाला है. वहीं इस फोन में आपको 8GB रैम और 12GB रैम मिलने वाला है. इंटरनल मेमोरी इसकी आपको 256GB की दी जाएगी.
Redmi Note 12 5G Smartphone Camera
कैमरा की अगर बात करें तो इस फोन में आपको तीन कैमरे मिलने वाले है. प्राइमरी कैमरा इसका आपको 200MP का मिलेगा. हैं बाकी के दो कैमरे इसमें आपको 8Mp और 2Mp के दिए गए है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi Note 12 5G Smartphone Battery
इस फोन में आपको तगड़ी बैटरी लाइफ दी जा रही है. इसमें आपको 210W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4800एमएएच की दमदार और धांसू बैटरी दी गई है.
Redmi Note 12 5G Smartphone Price
कीमत तो अभी इसकी कोई कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन अनुमान है की इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए के आसपास हो सकती है.