शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ के विरोध में रियासी पूरी तरह बंद
सोमवार को धरमाड़ी के शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़ के विरोध में रियासी पूरी तरह बंद रहा और यातायात बंद रहा. इस दौरान स्थानीय लोग और हिंदू संगठन सड़कों पर टायर जलाकर और सड़कें अवरुद्ध करके जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोर से नारे लगाए गए. स्थिति को संभालने के लिए, जिला उपायुक्त और एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्दी पकड़ा जाएगा.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया कि वे दोषियों को पकड़ें, वरना वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे. इस बीच, पुलिस ने 12 हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी.
पिछले महीने रियासी में हुआ था बड़ा आतंकी हमला
शिवखोड़ी धाम से लौटते समय रियासी जिले में पिछले महीने एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों केा अपनी जान गवानी पड़ी थी साथ ही में 41 लोग घायल हो गए थे. अब जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर धरमाड़ी के शिव मंदिर में शनिवार को हुई तोड़फोड़ की घटना से लोगों में गहरा दुख और रोष उमड़ रहा है. बतादें, कि रियासी के इस बस हमले के बाद से ही जम्मू कश्मीर में तेजी से आतंकी हमले बढ़ते हुए देखे जा रहे है. जिसके बाद से लोगों में काफी ज्यादा दहशत भी अब बन चुकी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ देश विरोधियों ने अमरनाथ की यात्रा में खलल उत्पन्न करने की कोशिश की थी.
क्या कहते है स्थानीय निवासी
आपको बतादें, कि वहां के स्थानिय निवासियों का कहना है, कि ये जितने भी हमले इन दिनों किए जा रहे है. या एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है. वहीं हमलों के चलते रियासी को बंद कर दिया गया था, जिसका प्रभाव भी अब नजर आने लगा है.
बतादें, कि मंदिरों पर हो रही तोड़ा फोड़ी के चलते लोगों के बीच में आकरोष काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जिसके चलते लोग सड़कों पर उतर कर के टायरों को जला रहे है. बताया जा रहा है, कि सुबह ऋषि चैक लोगों के द्वारा अवरूद्ध उत्पन्न किया जा रहा है. इसके अलावा रैलियां निकाली जा रही है. वहीं जम्मू के अंदर भी बहुत सी अवरोद्ध प्रदर्शन इन दिनों किए जा रहे है. जहां पर शिव मंदिर में हुई घटना ने लोगों के अंदर काफी ज्यादा गुस्सा भर दिया है.