Realme P2 5G & Realme P2 Pro 5G
टेक मार्केट के अंदर सभी स्मार्टफोन लॉन्च होकर खलबली मचा रहे है. इसी कड़ी के अंदर Realme के हैंडसेट भी सबसे आगे निकलने की पूरी तैयारी में है. इसी साल अप्रैल में Realme Smartphone निर्माता कंपनी ने भारत में अपने दो न्यू फोन के मॉडल्स लॉन्च किए थे जिसका नाम था Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन.
दोनों मॉडल को काफी अच्छा रिस्पांस ग्राहकों द्वारा मिला.लेकिन अब खबर आ रही है की बहुत जल्द इसी सीरीज के दो न्यू मॉडल और लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है. जो की Realme P2 5G और Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन होंगे.
एक रिपोर्ट द्वारा Realme P2 5G और Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई है. जिसमे साफ है की बहुत जल्द यह फोन लॉन्च होकर टेक मार्केट के अंदर खलबली मचा देंगे. Ram और Rom के मामले में यह दोनों आने वाले न्यू मॉडल काफी स्पेस में आपको मिलेंगे. साथ ही इसकी बैटरी धांसू और कैमरा झक्कास रहने वाला है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक क्या खबर आई है सामने, आइए जानते है.
Realme P2 5G और Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज
इंटरनल स्टोरेज की अगर बता करें तो इस आने वाले Realme P2 5G और Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको इंटरनल मेमोरी में ऑप्शन मिलेंगे, जो की 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में होगा.
Realme P2 Pro की कीमत की संभावना
कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी भारत में 20,000 रुपये से कम में लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है. अभी फिलहाल यह सामने नहीं आया है की आखिर इन मॉडल्स को Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी द्वारा कब तक लॉन्च करने की तैयारी है. हालांकि यह खबर सामने आ रही है की इसको इसी साल दिसंबर के महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी है.
बैटरी लाइफ की जानकारी
बता दें, Realme P2 Pro 5G Smartphone की बैटरी एकदम तगड़ी मिलने वाली है, यह बैटरी आपको धांसू सॉलिड बैकअप के साथ मिलने वाली है. जो की 6000mah होने की संभावना जताई गई है. इसको आप सुपर फास्ट चार्जर के साथ आधे घंटे में पूरा फुल चार्ज कर सकते है. जिसके बाद आप पूरे दिन बिना किसी टेंशन के आराम से फोन चला सकते है.