Realme Narzo 70 स्पेशल फीचर के साथ लूट रहा सबका दिल, खरीदें मात्र इतने में

Picsart 24 08 23 14 55 37 983

Realme Narzo 70

ओप्पो और विवो जैसी स्मार्टफोन कंपनी के छक्के छुड़ाने अब Realme ने कर डाला है अपना एक नया फोन लॉन्च. यह फोन लुक और बॉडी में इतना शानदार और खूबसूरत है कि इसकी देख सभी इसके दीवाने हो रहे है. बता दें इस हैंडसेट का नाम है Realme Narzo 70 5G Smartphone

वैसे तो हर एक फोन कंपनी अपने बेस्ट 5G Smartphone लॉन्च कर रही है. लेकिन Realme ने अपने Realme Narzo 70 5G Smartphone में दे डाले है कुछ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन जो इसको और फोन्स से अलग बनाते है. इसमें अलावा इसका कैमरा पिक्सल भी एकदम मस्त और जबरदस्त दिया है, डिजाइन भी बैक साइड कैमरा का काफी आकर्षित है जो सबको लुभा रहा है. अगर आप इस फोन को लेते है तो जान लें आपको क्या मिलेगा खास इसमें.

Picsart 24 08 23 14 56 04 542

Realme Narzo 70 इंटरनल स्टोरेज और कलर ऑप्शन

सबसे पहले आपको इस हैंडसेट में मिलने वाले इंटरनल स्टोरेज की पूरी जानकारी दे देते है. साथ ही इसके कलर ऑप्शन भी बता देते है. इसमें आपको तीन कलर वैरिएंट मिलने वाले है जो कि Yellow, Purple और Green होंगे. वहीं Realme Narzo 70 Turbo 5G के स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो इसके अंदर आपको अलग अलग स्टोरेज मिलेगा जो कि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB के साथ होगा.

Realme Narzo 70 Turbo 5G की डिस्प्ले जानें

इसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी जो 4096×3072 रेजोल्यूशन के साथ फुल HD में दी जा रही है.

कैमरा

कैमरा इसका एकदम बेस्ट जूम के साथ शानदार मेगा पिक्सल के साथ दिया जाएगा. बैक साइड आपको तीन कैमरे का सेटअप दिया जाएगा. पहला कैमरा इसका बैक में 50MP का होगा जो प्राइमरी कैमरे के तौर पर दिया जा रहा है. बाकी के दो कैमरे 12 मेगापिक्सल और 4 मेगापिक्सल के साथ अवेलेबल है. फ्रंट में इसमें आपको 8MP कैमरा मिलने वाला है.

कीमत की जानकारी

कीमत की जानकारी भी ले लें. इस Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन की कीमत आपको 14,210 रुपए से शुरू मिलेगी. इसके टॉप वाले मॉडल की कीमत इस से अधिक है. अगर आप यह फोन पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते तो आपके पास कंपनी द्वारा दिया गया फाइनेंस प्लान का भी ऑप्शन है. इसके जरिए आप जीरो डाउन पेमेंट कर हर महीने की आसान किस्त यानि EMI पर इसको अपना बना सकते है. सिर्फ आपको बैंक लोन लेना होगा जिस पर ज्यादा ब्याज दर भी आपको नहीं देना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top