110W का चार्जर और 240MP मैन कैमरा संग Realme GT Neo 6 अपनाएं, जानें कीमत

Picsart 24 09 05 09 43 31 526

Realme GT Neo 6

अगर आप भी कोई न्यू फोन हाल फिलहाल में लेना चाहते है, तो अब लॉन्च हुआ है टेक मार्केट के अंदर एक ऐसा फोन जिसके मॉडल का लुक सबके छक्के छुड़ाने में लगा है. यह फोन किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का है. सबसे पहले इसके मॉडल का नाम आपको बता देते है.

इस मॉडल का नाम है Realme GT Neo 6 5G Smartphone इसमें आपको लुक और डिजाइन एकदम बिंदास और मस्त मिलेगा जो काफी क्रेजी कर देने वाला है. इसके अलावा कैमरा की अगर बात करें तो इसका कैमेरा ओप्पो और वीवो के न्यू न्यू 5G Smartphone के बेस्ट महंगे वाले कैमरा फोन को भी टक्कर दे रहा है. इसमें आपको सभी फीचर एकदम लेटेस्ट और डिस्प्ले फुल एचडी डिस्प्ले के रूप में मिलेगी. बैटरी और स्टोरेज के मामले में यह फोन काफी अच्छा रिस्पांस करता है. अगर आप इस Realme GT Neo 6 5G Smartphone को लेंगे तो इसकी जानकारी जानिए पूरे विस्तार से.

Picsart 24 09 05 09 44 45 719

Camera

बहुत ही शानदार और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी इस फोन में आपको दी जा रही है.इसमें आपको कैमरा क्वालिटी चाहे बैक कैमरा की बात कर लें, या फिर फ्रंट में दोनों साइड में प्रीमियम क्वालिटी आपको मौजूद मिलेगी. आप इसके कैमरे से अच्छे से वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो और सेल्फी खींच सकते हैं. इसका बैक साइड वाला कैमरा आपको इसमें पूरे 240MP मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 78MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. आप इसके फोन के कैमरे से जमकर फोटो ले सकते है, और विडियो बना सकते है.

Screen Size

रियलमी के इस हैंडसेट की स्क्रीन आपको एक बड़ी स्क्रीन के रूप में जबरदस्त मिलेगी. इसके अंदर आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला प्रोटक्शन ग्लास के साथ 1264×2780 पिक्सेल का स्क्रीन मिल रहा है. वहीं इस फोन की स्क्रीन आपको 6.78 इंच की अमलोड डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. जो की 144Hz का रिफ्रेश रेट आपको देने वाली है.

Battery

Battery Capacity इसकी एकदम जानदार और धुआंधार रहेगी. इस फोन के अंदर आपको जबरदस्त पावरफुल बैटरी दी जाने वाली है जो सुपर फास्ट चार्जर से एकदम चार्ज होकर लंबा बैकअप देगी. इसमें आपको 5800 mah की जबरदस्त बैटरी दी जा रही है जो 110W वाट के चार्जर के साथ में है.

Internal Memory

इस फोन में मौजूद मिलने वाली इंटरनल स्टोरेज की इनफार्मेशन भी जान लें. इस फोन की खरीदारी अगर आप करते है तक आपको इसमें 256 GB की मेमोरी मिलेगी साथ में रैम 12gb की रहेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top