Realme C53 Smartphone
अगर आप आईफोन जैसी कैमरा क्वालिटी वाला कोई न्यू Andorid 5G Smartphone लेना चाहते है तो अब realme का एक फोन जमकर सुर्खियां में है. इस फोन का नाम है Realme C53 Smartphone यह फोन खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ बिंदास बॉडी डिजाइन में मौजूद है.
अगर आप बनाते है वीडियो और जमकर लेते है सेल्फी तो यह फोन वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए रहने वाला है एकदम बेस्ट जिस से आप अच्छी वीडियो और फोटो क्वालिटी ले सकते है. इसके अलावा इसका Andorid सिस्टम एकदम धांसू और लेटेस्ट होने वाला है. साथ ही इसमें आपको बैटरी एकदम धांसू वाली मिलेगी सुपर फास्ट चार्जर के साथ में जो आपके फोन को जल्द चार्ज कर लंबा बैकअप देगी. आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
डिस्प्ले की साइज
इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी में सबसे पहले बात करते है इस न्यू 5G Realme C53 Smartphone मे मिलने वाली स्क्रीन की. इसमें आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.74 inch की अमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है. साथ ही इसका प्रोसेसर भी एकदम तगड़ा दिया है जी से आप बेहतर गेमिंग खेल सकते है. इसके अलावा कनेक्टिविटी देने के लिए Unisoc T612 का पावरफुल प्रोसेसर मौजूद इसमें आपको मिलेगा.
Camera Quality की जानकारी
इस 5G स्मार्टफोन के कैमरा की अगर बात करें तो इसकी क्वालिटी एकदम बिंदास है. बैक में अपको इसके दो कैमरा दिए जाते है. पहला कैमरा इस Realme C53 Smartphone का अपको 108 megapixel का Powerful primary camera के तौर पर दिया जा रहा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आगे की साइड दिया जाता है 8 megapixel का फ्रंट कैमरा कैमरा.
Realme C53 Smartphone Battery की जानकारी
इस 5G स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की जानकारी भी पूरे विस्तार से देते है.इस फोन की बैटरी तूफानी मिलेगी जो बैकअप अच्छा देगी. इस स्मार्टफोन में अपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जा रही है, जो 18w के फास्ट चार्जर के साथ दी जाने वाली है.
प्राइस की जानकारी
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो ये Realme C53 smartphone आपको केवल 11,999 रुपए में आराम से मिलेगा.