नई दिल्ली : वीवो फोन कंपनी और वन प्लस तक को टक्कर देने लॉन्च हुआ है न्यू Realme का 5G स्मार्टफोन. इस फोन के लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन लुक स्लिम बॉडी के साथ इस हैंडसेट का मिलने वाला है.
वहीं इस फोन में वीडियो और फोटो के लिए दिया जा रहा कैमरा भी आपको एकदम शानदार. इस फोन का नाम सबसे पहले आपको बता देते है. इस फोन का नाम है Realme 11X 5G Smartphone आइए जानते है पूरी जानकारी इस फोन की नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
Realme 11X 5G Smartphone All Function
सबसे पहले आपको इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी देते है. डिस्प्ले के मामले में इसमें आपको शानदार डिस्प्ले फुल एचडी के साथ दी है. जो की 6.72 इंच फुल आईपीएस के साथ दी है. यह डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ साथ फुल एचडी प्लस के साथ मिलेगी.
Realme 11X 5G Smartphone Battery
Battery इसकी आपको तगड़ी वाली दमदार और लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो आपको फुल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.
Realme 11X 5G Smartphone Camera
कैमरा इसका आपको शानदार और बिंदास फुल एचडी वाला दिया जा रहा है. इसमें अपको 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा आपको 2Mp के साथ दिया है. इसके अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसके 8MP का कैमरा दिया है.
Realme 11X 5G Smartphone Price
कीमत के मामले में आपको इसका 6जीबी वाला वेरिएंट मिलने वाला है 14000 रूपये की कीमत के साथ मिल जायेगा. जो आपको ऑनलाइन और भी सस्ता मिल जाएगा. साथ ही इसपर बैंक ऑफर भी मिल जायेगा. इसके अलावा इसको आप फाइनेंस पर भी ले सकते है. जिसके बाद आसान किस्त पर ये फोन आपका हो जायेगा.