नई दिल्ली : मौका है बहुत ही शानदार अगर आप लेने के विचार में है, एक नया फोन तो इस बार Realme के सभी फोन पर चल रहा है ऑफर. जिसके तहत आप 46% की छूट के साथ Realme के यह सभी फोन सस्ते में खरीद सकते है. तो आइए जानते है वो सभी फोन जो आपको सस्ते में मिलने वाले है. साथ ही अच्छी कैमरा क्वालिटी वाले कैमरे भी इसमें मौजूद है.
Realme GT 2 Pro
Realme GT 2 Pro पर भी भारी छूट दी जा रही है, इस फेस्टिवल सीजन अपको यह फोन काफी सस्ता मिल रहा है. बता दें इसकी कीमत 66,999 रुपये है मार्केट में, लेकिन इसको आप फ्लिपकार्ट सेल में 46% की छूट के साथ खरीद सकते है. जिसके बाद आपको यह फोन 35,999 रुपये में मिलेगा. इसकी बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी जो की 65W SuperDart सुपरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Realme X50 Pro
Realme का Realme X50 Pro स्मार्टफोन पर भी आपको भारी छूट मिल रही है. इस फोन पर आपको 25% की छूट मिलेगी जिसके बाद 29,999 रुपये में यह फोन आप ऑर्डर कर सकते है. वीडियो और फोटो के लिए इसमें आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है.
Realme 10
Realme का यह Realme 10 फोन भी आपको भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ मिलेगा. इसपर आपको 30 फीसदी की छूट दी जा रही है, जिसके बाद आप इसको सेल में खरीद सकते है 13,999 रुपये में.
Realme C51
इसके अलावा Realme C51 फोन की खरीदारी भी आप बेहद ही सस्ते में खरीद सकते है. इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50MP AI कैमरे के साथ दिया है. इसपर आपलो फ्लिपकार्ट से 18 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद 8,999 रुपये में यह फोन मिलेगा.
तो हर एक Realme के हैंडसेट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप बेहद ही सस्ते में नए नए हैंडसेट को अपना बना सकते है.