नई दिल्ली: इन दिनों सेल्स के मामले में realme के फोन सबसे अच्छी बिक्री करते दिख रहे है. ऐसे में और भी ज्यादा अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए अब एक और फोन Realme ने मार्केट में उतार दिया है. अबकी बार realme में पेश किया है अपना Realme C35 स्मार्टफोन.
इस फोन का लुक कितना किलर है कि लोग इसके लुक की तारीफ करते दिख रहे है. वहीं बात अगर वीडियो और तस्वीरें लेने की करें तो इस फोन से बेहतरीन फोटो और वीडियो आप ले सकते है. इसके अलावा इसकी बैटरी आपको अच्छी और लंबे समय तक चलने वाली है. आइए डिटेल से जानें इस फोन की बैटरी और बाकी की तमाम जानकारी के बारे में.
Realme C35 Battery Backup
Realme के इस फोन की बैटरी आपको 5,000mAh की दमदार सॉलिड बैटरी मिलने वाली है. जो की 18W के फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ दी जा रही है.
Realme C35 Camera Setup
कैमरा इसमें आपको पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है जो की प्राइमरी कैमरा है इसका. वहीं दूसरा लेंस इसका आपको 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ दिया है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है.
Realme C35 Internal Memory
Realme के इस फोन के इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दे तो इस स्मार्टफोन में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
Realme C35 Display
इसमें आपको मिलेगी 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस जो की फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है.
Realme C35 Price
बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इस स्मार्टफोन की कीमत आपको 64 जीबी वैरिएंट में पढ़ने वाली है 11,999 रुपये की, वहीं 4 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग 12,999 रुपये की. ऑनलाइन लेने पर इस पर आपको और भी डिस्काउंट मिलने वाला है.