नई दिल्ली : ओप्पो वीवो स्मार्टफोन फोन मार्केट में अपनी सेल्स के मामले में नंबर 1 पर है. लेकिन इसी बीच ओप्पो वीवो की सेल्स को डाउन करने Realme ने लॉन्च किया है अपना एक ऐसा शानदार कैमरे वाला फोन जिसको देख सभी ग्राहक मदहोश हो रहे है. बता दे इस बता realme द्वारा लॉन्च हुआ है न्यू हैंडस्ट जिसका नाम है Realme 11x 5G Smartphone
इन दिनों ग्राहक 5G Smartphone आगे बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी को देखते हुए लेना पसंद कर रहे है. ऐसे में सभी फोन कंपनियां 5G Smartphone स्टाइलिश और सुंदर लुक में लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी के अंदर बेहतरीन सुंदर लुक वाला Realme 11x 5G Smartphone लॉन्च हो गया है फोन मार्केट में.
बता दें इस फोन का कैमरा दिखने में जितना बेहतरीन है उतना ही इसकी क्वालिटी एकदम शानदार है. इसके अलावा इसका बैटरी बैकअप एकदम तगड़ा और धांसू है. आइए पूरी जानकारी जानते है पूरे विस्तार से.
Realme 11x 5G Smartphone Price
सबसे पहले आपको इस Realme 11x 5G Smartphone की कीमत बता देते है. इस फोन का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट आपको मिलेगा 14,999 रुपये की कीमत पर. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट आपको जो 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला है वो मिलेगा 15,999 रुपये की कीमत पर.
Realme 11x 5G Smartphone Features
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें आपको फुल एचडी वाली डिस्प्ले स्र्कीन दी जा रही है जो फुल एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच की है. यह डिस्प्ले आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में दी जा रही है.
Realme 11x 5G Smartphone Super HD Plus Camera
realme 11x 5G फोन के बैक में आपको दो कैमरे दिया जा रहा है. इसका पहला कैमरा जो इसका प्राइमरी कैमरा है वो दिया जा रहा है 64MP का और फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Realme 11x 5G Smartphone Battery
इस स्मार्टफोन में सुपर पॉवर के लिए दी जा रही है 5,000mAh की तगड़ी बैटरी. जो कि सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में 33 W के फास्ट चार्जिंग में दी है=