रियल मी ने भारत में कोका कोला फ़ोन लांच कर दिया है। इस फोन के बैक पैनल पर Coca Cola की ब्रांडिंग दी गई है। फ़िलहाल Coca Cola की ब्रांडिंग के चलते यह फ़ोन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते है इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Realme 10 Pro की कीमत
इस फ़ोन की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन के कोका कोला लोगो के साथ ब्लैक कलर में आएगा। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही 6.72 इंच का फुल-एचडी एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। यह सैमसंग HM6 सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।