पिछले दिनों ही एक खबर आई थी की RBI Reserve Bank Of India ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था की वे 2000 हजार के नोटो को वापस ले रहे है. जिसके साथ ही उन्होनें इस बात की भी जानकारी दी थी इस बात के लिए आम जनता को परेशान होने की कोई जरूरत नही है. बतादें की आरबीआई ने ये बड़ा फैसला क्लीन पाॅलिसी के चलते लिया था. बीतें दिनों में खबर थी की 30 सितंबर तक सभी बैंकों में 2000 के नोटो को बदला और एक्सचेंज किया जाएगा. जिसमें आरबीआई ने गाइडलाइन भी जारी किए थे और बताया गया था की लोगों के पास नोटों को बदलने के लिए 4 महीनों का समय है जिसमें वे आसानी से नोटों को बदल सकते है. इसके लिए उन्हें बैंकों में भीड़ लगानें की कोई जरूरत नही है.
आपको बतादें की RBI भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया था की आम जनता को नोटों की बदली के लिए पूरे 4 महीनों का समय दिया जा रहा है जिसमें वे आसानी से 2000 के नोटों को किसी भी बैंक में बदल सकते है. उन्होनें बताया की आप बैंकों में नोटों को बदलने के लिए भीड़ ना लगाएं.
इसके साथ ही उन्होंनें बताया है की करेंसी मैनेजमेंट आॅपरेशन के तहत 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से हटाने का काम भी अब शुरू कर दिया गया है. दास ने इसके साथ ही लोगों को ये भी कहा है की आप आराम से नोटों को एक्सचेंज करें दूसरी कीमतों के नोटों की कोई कमी नही होगी. और किसी कारण से कुछ लोग इन नोटों को नही बदल पाते है तब भी ये नोट 30 सितंबर के बाद लीगल टेंडर ही रहेंगें. इसके लिए RBI आरबीआई बाद में ही फैसला सुनाएगा. नोटों की बदली के चलते आरबीआई सभी बैंकों पर अपनी नजर रखेगा.