नई दिल्लीः आपका अगर राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है. सरकार की ओर से अब एक ऐसा ऐलान कर दिया गया है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी निराशा दिख रही है. आपका नाम भी अगर इस लिस्ट में है तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है.
दरअसल देशभर में एक बड़ी आबादी को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का फायदा दिया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है. क्योंकि सरकार ने रुलाने वाला आदेश जारी कर दिया गया है. अब बड़ी संख्या में लोगों का राशनकार्ड रद्द कर दिए गए हैं, जिससे बड़ा झटका लगा है. आपका नाम तो कहीं इस लिस्ट में नहीं यह जानने के लिए आप आर्टिल नीचे तक पढ़ लें.
इस राज्य के लोगों को लगा बड़ा झटका
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने लोगों का राशन कार्ड रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि करीब 9 लाख लोगों के राशन कार्ड कैंसिल हुए है, जिसकी वजह डॉक्यूमेंट में कमी और अपनी सच्चाई छुपानी बताई गई है.
राज्य सरकार ने काफी दिन पहले अपात्रों की छंटनी की थी, जब से ही इन लोगों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था. सरकारी रिपोर्ट के मुताबकि, 9 लाख में करीब 3 लाख लोगों ऐसे शामिल हैं जो करदाता हैं.
मोदी सरकार इतने लाख लोगों को दे रही फ्री राशन
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को बड़ी संख्या में गेंहू, चावल और चीना का लाभ दिया जा रहा है, सरकारें गरीबों के लिए राशन की सुविधा मुहैया करा रही है, जिसकी सुविधा आप भी फायदा उठा सकते हैं।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस योजना का फायदा करीब 80 करोड से ज्यादा लोगों को मिल रहा है। इसका फायदा देने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना होगा। अगर आप पात्र नहीं है तो फर लिस्ट से आपका नाम काट दिया जाएगा. जिससे लोगों को नुकसान भुगतना होगा.