Rata Tata Demise
9 अक्टूबर की रात यानि कल भारत ने अपने एक मशहूा Business Tycoon Ratan Tata को खो दिया है. जहां पर कई दिनों से बीमार चल रहे Ratan Tata का कल मुंबई के अस्पताल में देहांत हो गया. आपको बतादें, कि उनके देहांत के बाद से ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. साथ ही में कई जगहों पर उनके निधन के बाद से एक दिवसीय अवकाश की घोषणा भी की गई है. दुनिया भर से लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि बड़े बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता उनकी मौत का शोक मना रहे है.ऐसे में पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh जो कि इन दिनों अपने वर्ल्ड शो कर रहे है, उन्होनें भी एक लाइव शो के दौरान Ratan Tata जी को श्रद्धांजलि दी है.
बतादें, कि लाइप कॉन्सर्ट के दौरान उन्होनें शो को रोक दिया और Ratan Tata को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. हर कोई इस समय Business Tycoon Ratan Tata के देहांत को लेकर के काफी उदास है. जहां पर Ratan Tata भारत देश के विकास को लेकर के काफी बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में हर कोई उनकी देहांत की खबरों के बाद से शोक में है. बतादें कि हाल ही में, कुछ दिनों पहले ही उन्होनें ये बताया था, कि उनकी तबियत ठीक है. वे नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती है. पंरतु कई दिनों से बीमार रतन टाटा ने कन मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में अपना दम तोड़ दिया. भारत का हर एक निवासी हमेशा उन्हें याद करेगा.
खास अंदाज में दिलजीत ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Diljit Dosanjh ने Ratan Tata को एक बेहद खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी. जिसमें कि उन्हें कुछ देर के लिए अपना लाइव कॉन्सर्ट भी रोक दिया और उन्होनें रतन टाटा को याद किया जिसमें उन्होनें बताया कि कैसे रतन टाटा एक बेहद मेहनती व्यक्ति थे. साथ ही में उन्होनें एक बेदाग जिंदगी जी. हमेशा उन्होनें दूसरों का भला किया और वे कभी भी किसी के बारें में बुरा बोलते हुए नही देखे गए. साथ ही में उन्होनें बताया कि किस प्रकार से उन्होनें बताया कि उनकी जिंदगी से हमे ये सीख लेनी चाहिए, कि इस जीवन में हम हमेशा पूरी मेहनत से अपना कार्य कें और दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे.