Rapid Rail
आपको बतादें, कि गाजियाबाद के यात्रियों को जिस घड़ी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था, वो अब आ चुकी है. जहां पर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अब रेपिड रेल की शुरूआत गाजियाबाद में हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये बताया गया है, कि रविवार के दिन से मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. जहां से अब एनसीआर के यात्री मेरठ तक के सफर को तय कर सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि एनटीआरटीसी की तरफ से शनिवार को बताया गया था, कि रेपिड रेल रविवार को 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में तकरीबन 42 किमी तक के हिस्से को यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा. जिससे कि लोग इस रेल में सफर कर सके.
दो बजे खुलगा मेरठ का पहला स्टेशन
एनसीआरटीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ का पहला स्टेशन आज यानि रविवार के दिन खोल दिया जाएगा. जहां पर ये बताया जा रहा है, कि आज 2 बजे से ये स्टेशन ओपन किया जाने वाला है. मोदीनगर नॉर्थ के बाद से मेरठ साउथ तक ये रेपिड रेल जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का तकरीबन 42 किमी तक का हिस्सा अब शुरू हो चुका है. जिसमें कि 9 स्टेशन शामिल है.
बतादें, कि नमो भारत की ट्रेन सेवांए अभी तक कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ही शुरू की गई है. वहीं अब मेरट शहर से दिल्ली तक सेवांए शुरू होने पर लोगों के लिए सफर काफी आसान बन चुका है. जहां पर तेजी से मेरठ से दिल्ली पहुंचा जा सकता है. रेपिड रेल का सफर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो कि मेरठ से दिल्ली पढ़ने या अपने काम के सिलसिले में जाते है.
कब तक होगा काम पूरा
आपको बतादें, कि रेपिड रेल के कुछ हिस्से को ही हाल ही तौर पर शुरू किया जा रहा है. जहां पर इस प्रक्रिया की शुरूआत अक्टूबर साल 2023 में की गई थी. 17 किलोमीटर की दूरी साहिबाबाद से गाजियाबाद के डिपो के बीच में थी. जिसके बाद से लोगों के लिए ये सफर काफी आसान हो चुका है. इसके साथ ही में रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन में अभी तक 22 लाख से भी ज्यादा यात्री सफर कर चुके है. दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर में तकरीबन 25 स्टेशन है. जहां पर साल 2025 तक पूरा काम किए जाने की संभावना है.