Range Rover Sport -भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी,रेंज रोवर ने घटाएं अपने दाम,हुई 44 लाख रुपए हुई सस्ती,

Untitled design 39 1
ran

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारत में निर्मित रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की कीमत 1.40 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। लेकिन, स्थानीय उत्पादन के कारण ये कार 44 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के तीन महीने बाद डिलीवरी की घोषणा की है। भारत JLR का पहला मार्केट है, जहां रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट को भारत में असेंबल किया गया है, दोनों मॉडल को पहले केवल यूके में ही बनाया जाता था। ।जेएलआर रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के निर्माण से पहले से भारत में एसयूवी का निर्माण पहले से कर रही है. जेएलआर पुणे में इन गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। भारत में बनने से युवाओ को रोजगार का मौका भी मिलेगा।

शानदार फीचर्स से लेस

RR Sport SVR Interior Image 11

रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) में शानदार फीचर्स भरे पड़े हैं, जिनमें एयर सस्पेंशन, एडाप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव, 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Pivi Pro ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ), कैबिन एयर प्यूरिफिकेशन, डिजिटल LED हेडलाइट्स और भी बहुत कुछ शामिल है

इंजन और फीचर्स

range rover sport exterior engine shot 2

इस शानदार SUV में दो इंजन विकल्प पहला 3.0-लीटर पेट्रोल डायनेमिक SE है, जो 394 bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा 3.0-लीटर डीजल डायनेमिक SE इंजन है, जो 346 bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

range rover

भारत में असमेंबल की गई Range Rover Sport को सिंगल डायनेमिक SE ट्रिम में लाई गई है। यह 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल या 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। दोनों ऑप्शन में ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। पेट्रोल वर्जन 394 bhp की पावर और 550 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल वाली 346 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

भारत में बढ़ती दिखी Range Rover Sport की लोकप्रियता

कंपनी ने रेंज रोवर कारों के भारत में निर्माण को लेकर जेएलआर के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर लेनार्ड हूरनिक ने कहा कि ‘पिछले कुछ सालों में, भारत में लगातार ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ते देखा जा रहा है. और उम्मीद की जा सकती है कि आगे भी इसी तरह से बढ़ेगा. इसका परिणाम ये होगा कि हम अपने भारत के ग्राहकों को यहीं बने प्रोडक्ट दे पाएंगे’.

कंपनी के चीफ कॉर्मशियल ऑफिसर ने आगे कहा कि ‘रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से भारत में मॉडर्न लग्जरी कार ब्रांड की SUV फैमिली बढ़ाने की तरफ ये एक बड़ा कदम साबित हो सकता है’.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top