Ralme C30 जल्दी से खरीदें केवल 7,499 रुपए में, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Picsart 23 09 13 16 47 33 704

नई दिल्ली : Realme के एक नए हैंडसेट की सेल काफी तेजी से चल रही है. अगर आप भी लेने की सोच रहे है कोई नया फोन तो realme का Ralme C30 फोन खरीदें और पाएं आकर्षित ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट ऑफर.

तो अगर आप लेने वाले है Ralme C30 स्मार्ट फोन तो लेने से पहले इस फोन की पूरी जानकारी जान लीजिए. साथ ही यह भी जान लीजिए की इस फोन की खरीदारी पर आपको कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Ralme C30 डिटेल्स

आपको बता दें इस फोन के आपको दी अलग अलग वेरिएंट दिए जा रहे है. इसका पहला वेरिएंट है 2GB/ रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल. इस वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है. वहीं इसके अलावा दूसरा वेरिएंट है इसका 3GB/ 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल. इस वाले मॉडल की कीमत 8,299 रुपए है. लेकिन इसपर आपको डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने और एक्सिस कार्ड से भुगतान करने पर ही दिया जायेगा. खास बात है यह की फोन आपको 2,500 रूपए की ईएमआई पर भी मिलने वाला है. साथ ही इसपर 6,750 रूपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Ralme C30 कलर ऑप्शन

यह फोन आपको अलग अलग तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा. इसमें आपको नेट ब्लू, ग्रीन शेड और व्हाइट कलर मिलेगा.

Ralme C30 डिस्प्ले

इस फोन में आपको दिया जा रहा है फुल एचडी प्लस वाला स्क्रीन. यह डिस्प्ले आपको 6.5 इंच की फुल HD + डिस्प्ले के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है, जिसका रेज्युलेशन (720×1600) पिक्सल LCD ka दिया गया है.

Ralme C30 कैमरा

पहला कैमरा इसका 8MP का बैक में दिया जा रहा है. वहीं वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Ralme C30 स्पेस

Realme C30 में आपको 3 GB की रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.

Ralme C30 बैटरी

दमदार बैटरी के साथ यह फोक आपको दिया जा रहा है, इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी आपको मौजूद मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top