Rajdoot 350
अगर आप कोई ऐसी बाइक लेना चाहते है जिसका लुक एकदम रेट्रो और दमदार हो, तो अब पेश हो चुकी है ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर एक नई बाइक, जो बुलेट को दे रही है मात. जी हां दोस्तों इस बाइक की चर्चा इतनी हो रहे है की यह बाइक इंटरनेट पर तबाही मचा रही है. सबसे पहले इस बाइक का नाम बता देते है. इस खबर में जिस बाइक की जानकारी हम आपको दे रहे है उसका नाम है Rajdoot 350 Bike.
यह बाइक अच्छी अच्छी तगड़ी तगड़ी बुलेट तक को टक्कर देने वाली है. इसके लुक ने पूरे इंटरनेट पर धमाल और कमाल मचा रहा है. इस आने वाली न्यू Rajdoot 350 ने गदर मचा रखा है और उम्मीद है की यह बाइक सबके दिलों पर जादू करने की पूरी तैयारी में है. इस बाइक में अपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे. आइए जानते है इस Rajdoot 350 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानिए खास और लेटेस्ट फीचर
आपको इस बाइक के अंदर तगड़े तगड़े और खास डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, फॉग लाइट, हेडलाइट, टेल लाइट, इमरजेंसी ब्रेक, स्टैंड अलार्म, आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद मिलेंगे.
Rajdoot 350 Engine
Engine की भी जानकारी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. इस बाइक में आपको 350cc का एक पावरफुल इंजन दिया जाता है. यह इंजन आपको 12.04bhp की पावर के साथ 9nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करेगी. वहीं बता दे यह बाइक 110 Km/h की अपको टॉप स्पीड देगी. जबकि इस बाइक की माइलेज की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको 62 Kmpl तक का माइलेज मिलेगा.
Rajdoot 350 Price
कीमत की भी जानकारी आपको बता देते है. कीमत इस Rajdoot 350 की पढ़ने वाली है लगभग 2.21 लाख रुपये से शुरू जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है. जिसके बाद आपको यह कीमत बढ़ा कर देनी होगी. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप आराम से इसको फाइनेंस पर ले सकते है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा. यह लोन ओके होने के बाद आपको किस्त जमा करनी है वो भी EMI के तौर पर. लिए गए लोन पर ब्याज देना होगा.