Rajasthan Chunav: अखिलेश के बाद अब एमपी चुनाव में जयंत चौधरी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

Picsart 23 10 24 03 03 46 166

नई दिल्ली : तीनों राज्यों में होने वाले चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है. वैसे ही सभी पार्टियां पूरा दम जीतने के लिए लगा रही है. हर एक पार्टी बेस्ट दिखने की लिए अपनी रणनीति बना कर चलती हुई दिख रही है. ऐसे में INDIA अलायंस भी चुनावों की पूरी तैयारी में है. तीनों राज्यों में होने वाले चुनावों में INDIA अलायंस सीधे बीजेपी को टक्कर देने की बात कह रही है. लेकिन इसी बीच बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.

खबर है की INDIA अलायंस में अंदर काफी चुनावी सरगर्मियां तेज है. जिसकी बानगी मध्य प्रदश में देखने को मिल रही है. अभी हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर INDIA अलायंस को धोका देने का आरोप लगाया था. साथ ही कई सीटों पर उमीदवार भी उतार दिए. लेकिन अब इसी रह पर INDIA अलायंस की दूसरी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी भी चलते हुए दिख रहे है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार आपको बात दें, INDIA अलायंस में पार्टनर रही आरएलडी पार्टी से जयंत चौधरी राजस्थान में कांग्रेस से 6 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. 2018 में आरएलडी ने राजस्थान से दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से एक सीट पर 15 हजार वोटों से जीत हुई थी. तो वहीं दूसरी सेट से आरएलडी के प्रत्याशी 30 हज़ार वोटों से हारे थे.

लेकिन अब INDIA अलायंस में आरएलडी राजस्थान में कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो जयंत चौधरी राजस्थान में ऐसी सीट लेने की प्लानिंग में है जिसपर जाट वोटर्स हो. वहीं जानकारी के अनुसार खबर है की आरएलडी चाहती है कम से कम आरएलडी के प्रत्याशी राजस्थान की 6 सीटों पर अपनी दावेदारी देखिए. अब ऐसे में क्या फैसला होता है यह देखना बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. राजस्थान चुनाव में इंडिया अलायन्स में कौनसी सीट पर कौन अपनी दावेदारी पेश करेगा इसपर सभी निगाहें टिकी हुई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top