Rainfall Alert: कड़ाके की ठंड पढ़ने के बाद अब मौसम का मिजाज़ थोड़ा थोड़ा बदलता दिख रहा है. दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में सूर्य देवता के दर्शन हो रहे है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ साथ आपको बता दें, जहां एक और मौसम का मिजाज़ कभी ठंडा तो कभी गर्म हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अरूणांचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताई है. मौसम विभाग द्वारा बारिश अलर्ट भी जारी किया गया है.
कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़?
मौसम विभाग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 12 घंटे बाद लद्दाख, पाकिस्तान, कश्मीर, मुजफ्फराबाद और इसके आस पास के सभी इलाकों में हल्की बारिश और थोड़ी बर्फबारी होने की संभव है. साथ ही इन राज्यों में बिजली पढ़ने, कड़कने और तूफान आने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी तक तेज ठंडी हवाएं चलने वाला मौसम जारी रहेगा. 16 फरवरी तक मौसम का मिजाज़ बदलता रहेगा.
हरियाणा पंजाब जैसे इलाकों की बात करें तो यहां पर भी तीन से चार दिन सर्दी रहने वाली है. मौसम विभाग द्वारा जांची गई डिग्री के अनुसार अमृतसर में तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.9 डिग्री सेल्सियस और आस पास के इलाकों में अलग अलग तापमान रहने वाला है.