Rachna Tiwari Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस की चर्चा एक और नहीं. बल्कि सभी जगह हो रही है. हरियाणवी इंडस्ट्री की बात हो रही है. तो सपना चौधरी का नाम आना तो लाजिमी ही है.
सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है. जिन्होंने हरियाणवी डांस को पहचान दिलाई. लेकिन आज के समय में ऐसी कई डांसर आ गई है. जो सपना को फेल करती नजर आ रही है.
सपना को फेल करने अब आ गई है मैदान में रचना तिवारी. रचना तिवारी के स्टेज शो में लाखों की तादाद में भीड़ मौजूद होती है. उनके सेक्सी और हॉट डांस को देखने के लिए नौजवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी उत्सुक रहते हैं.
रचना तिवारी अपने हर एक डांस में इतनी एनर्जी और पावरफुल परफॉर्मेंस दे देती है. कि वहां पर बैठे 100 साल के बुजुर्ग भी पूरे जोश में आकर उनके साथ नाचने पर मजबूर हो जाते हैं.
रचना के आगे सपना फेल
रचना तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह सपना चौधरी के गाने बंदूक चलेगी गाने पर नाचती नजर आ रही है. इस गाने पर सपना चौधरी को अपने कई बार नाचते हुए देखा होगा. लेकिन जो परफॉर्मेंस अब रचना तिवारी ने इस गाने पर दे डाली है. इसके बाद तो सब का यही कहना है कि सपना, रचना के आगे फेल हो गई है.
दोस्तों सपना के इस गाने पर रचना तिवारी ने इतना जबरदस्त और सेक्सी डांस किया है कि. उनके हर एक कमर मटकाने पर लोग फिदा हो रहे हैं. रचना तिवारी ने वायरल हो रहे वीडियो में पूरे स्टेज पर घूम घूम कर डांस किया है. और आसपास मौजूद भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए रचना ऐसे देसी ठुमके लगा रही है कि लोग उन्हें बस देखते ही जा रहे हैं.