Rachana Tiwari Video: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी की अदा और उनका सेक्सी स्टेप वाला डांस हर कोई जानता है. हर कोई उनके दिल पर इस कदर फिदा हो जाता है कि लोग उन पर जमकर नोट बरसाने लग जाते हैं.
अबकी बार उनका नटखटी अदाओं वाला मस्त सेक्सी डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं रचना तिवारी पंडाल में डांस करती हुई आपको दिख जायेंगी, जहां पर कई सारे लोग मौजूद हैं. हर लोग उनकी जमकर तारीफ करते-करते डांस को पूरी तरीके से फुल इंजॉय कर रहे हैं. यहां तक की न केवल नौजवान उनके डांस के दीवाने हो रहे हैं बल्कि बुजुर्ग तक उनके डांस को इंजॉय करते हुए उनके डांस का लुत्फ उठाने में बिजी हैं. बूढ़ों को तो रचना तिवारी का यह डांस इतना पसंद आ रहा है कि वह जमकर नोट भी बरसाने में लगे हुए है.
अगर गाने की बात करें तो हरियाणवी डांसर रचना तिवारी पसली में दर्द गाने पर जमकर जोरदार ठुमके लगा रही हैं. ऐसे ऐसे रचना तिवारी ने डांस करते हुए एक्सप्रेशन दिए हैं की भीड़ भी चौकन्नी हो गई. अगर आपने अभी तक वीडियो नहीं देखा तो अभी देखें और रचना की तारीफ में कमेंट भी करें.