Quad देशो की बैठक हुई सम्पन्न। जानने क्या मुद्दे रहे खास।

quad

Quad देशो की आज दिल्ली में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान इस समूह के चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने अपनी बात रखी।क्वाड- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है. सभी चारों देश लोकतांत्रिक हैं और निर्बाध समुद्री व्यापार और सुरक्षा के साझा हित का समर्थन करते हैं. इस समूह का उद्देश्य ‘‘मुक्त, स्पष्ट और समृद्ध’’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना तथा उसका समर्थन करना है. समूह के विदेश मंत्रियों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में आयोजित एक बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति की व्यापक समीक्षा की.

चीन कानून का करे पालन – जापान

जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने क्वाड पर कहा कि यह एक सैन्य समूह नहीं है। हम किसी को बाहर करने की कोशिश नहीं करते हैं। जब तक चीन अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों का पालन करता है तब तक यह चीन और क्वाड के बीच परस्पर विरोधी मुद्दा नहीं है।

यूक्रेन युद्ध पर क्या बात हुई

“हम लगातार यूक्रेन में जारी संघर्ष की वजह से हो रही मानवीय त्रासदी पर अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि परमाणु हथियारों का प्रयोग या उनकी धमकी दिया जाना अस्वीकार्य है. हमने यूएन चार्टर समेत दूसरे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक़, यूक्रेन में व्यापक, न्यायपूर्ण और स्थाई शांति स्थापित होने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.”
क्वाड देशों ने दोहराया कि परमाणु हथियार के इस्तेमाल और इस्तेमाल की धमकी अस्वीकार्य होगी और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार शांति स्थापित पर जोर दिया जाना चाहिए.

क्यों बना था Quad ?

क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) एक फोरम है जिसमें विश्व के चार देश यूएस, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और जापान शामिल हैं। क्वाड के प्राइमरी उद्देश्य हैं स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और समावेशी इंडो पेसिफिक क्षेत्र के लिए काम करना है। समूह की पहली बैठक 2007 में हुई थी। इसकी उत्पत्ति उसी वक्त हुई थी जब 2004 की सुनामी के दौरान भारत ने अपने और पड़ोसी देशों के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया और बाद में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया भी इससे जुड़ गए। इसका प्राइमरी उद्देश्य इंडो-पैसिफिक रीजन में समुद्री रास्तों से आपसी व्यापार को आसान बनाने का था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top