Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम देगी आपको 7.4% का आकर्षक ब्याज दर, जानिए इसके लाभ

Untitled design 2024 11 23T232058.853

Post Office Scheme

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में निवेश करना एक सुरछित विकल्प है ,हम आपको बताने वाले है पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में जिसमे निवेश करके आप उच्च ब्याज दर पा सकते हैं ,यह योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम। इसमें आपको मंथली ब्याज का रिटर्न दिया जाता है यह डाकघर के द्वारा संचालित योजना है जिसमें 7.4 परसेंट का ब्याज दर दिया जाता है वहीं इसमें 5 वर्ष का लॉकइन पीरियड होता है .

Post Office Monthly Income Scheme

Untitled design 2024 11 23T232027.904

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) डाकघर की योजना है जिसमे आपको मासिक आय प्राप्त होती है। इस योजना में निवेश करने पर आप अपनी सुविधा अनुसार इसमें राशि निवेश अथवा राशि को निकालने का विकल्प चुन सकते हैं ,यह योजना उन निवेशको के लिए है जो अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर अतिरिक्त आमदनी चाहते हैं इसमें इसमें आपको 7.4% का ब्याज दर दिया जाता है .

विशेषताएं

Untitled design 2024 11 23T232129.285
  1. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न दिया जाता है इसके साथ ही इसमें 0% का जोखिम होता है
  2. इसमें 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है
  3. इस योजना में आप एकल खाता और संयुक्त खाता दोनों खोल सकते हैं
  4. इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति के द्वारा कई खाता खोले जा सकते हैं जिसमें एकल खाते में ₹900000 तक की राशि निवेश की जाती है और संयुक्त खातों में 15 लाख रुपए तक की राशि निवेश की जा सकती है
  5. इसमें खाता खोलना बेहद आसान होता है इसमें आप न्यूनतम ₹1500 से अपना खाता खोल सकते हैं
  6. इस योजना के अंतर्गत कोई भी नाबालिक 10 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति खाता खोल सकता है
  7. इस योजना में नाबालिक अधिकतम तीन लाख रुपए की राशि निवेश कर सकते हैं और 18 वर्ष की आयु के होने के पश्चात नाबालिक अपने खाते को व्यस्त खाते में बदल सकते हैं
  8. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश किए गए पैसों पर नियमित मासिक भुगतान किया जाता है
  9. इस योजना के अंतर्गत आप मैच्योरिटी के पहले भी अपने पैसे को निकाल सकते हैं ,यदि 5 साल से पहले आप इससे पैसा निकालते हैं तो उसमें आपको एक परसेंट का पेनल्टी चार्ज लगाया जाता है और वहीं अगर आप 3 साल से पहले और 1 साल के बाद अपने पैसे को निकलते हैं तो इसमें आपको 2% पेनल्टी देनी होती है
  10. इसमें निवेशक निवेश की हुई राशि को निकालने अथवा निवेश करने का विकल्प अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं
  11. इस योजना में खाताधारक अपने खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी हस्तातरण कर सकते हैं

कितना मिलता है ब्याज

Post Office Monthly Income Scheme एक गारंटीड इनकम योजना है जिसमें निवेश किए हुए पैसे पर आपको गारंटी रिटर्न मिलता है। यह ब्याज दर वित्त मंत्रालय और केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती है जिसमें आपको एक निश्चित ब्याज दर दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आपको निवेश करने पर 7.40% का सालाना ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज दर मंथली होता है और इस ब्याज दर पर कोई टीडीएस नहीं लगता है .

कौन खोल सकता है खाता

  1. Post Office Monthly Income Scheme में खाता खोलने के लिए खाताधारक को भारत का निवासी होना आवश्यक है
  2. इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष या उसे अधिक आयु के व्यक्ति अपना खाता खोल सकते हैं
  3. इस योजना में नाबालिकों के द्वारा को खोले गए खाते में अधिकतम ₹300000 तक की राशि का निवेश किया जा सकता है
  4. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹1500 की राशि से खाता खोला जा सकता है और एकल खाता धारक इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं और संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं .

खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Post Office Monthly Income Scheme में खाता खोलने के लिए निन्म आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. दो पासपोर्ट साइज की फोटो
  4. पहचान प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल आईडी होना

कैसे खोलेंगे खाता

Post Office Scheme

Post Office Monthly Income Scheme में खाता खोलने के लिए आप अपने निकटतम डाकघर पर जाकर इसके अंतर्गत खाता खोल सकते हैं। आप डाकघर से आवेदन पत्र लेकर इसमें अपनी सभी जानकारी अच्छे से सही-सही भरे और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे -आपका नाम, पता, पहचान पत्र इसमें संलग्न करें और ₹1500 कैश अथवा चेक के द्वारा जमा करके अपने खाते को खोल सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top