Poco M7 Pro 300MP कैमरा के साथ 7100mAH बैटरी में अवेलेबल, जानिए कीमत

Picsart 24 09 17 12 15 01 130

Poco M7 Pro

कई सारे स्मार्टफोन आज के समय में टेक बाजार के अंदर मौजूद है. इसी बीच चीनी फोन कंपनियां अपने बेस्ट 5G मॉडल पेश कर सबके दिलों पर राज कर रही है. अगर बात करें Poco के न्यू 5G Smartphone की तो अब टेक मार्केट के अंदर Poco M7 Pro 5G Smartphone जमकर लोगों को पसंद आ रहा है. अगर आप इस फोन को लेते है तो आपको इसके अंदर कई एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.

बात अगर कैमरा की करें तो इसका कैमरा आपको अच्छे वीडियो और फोटो देने में सक्षम है. इसका कैमेरा बाकी अन्य फोन को मत दे रहा है. अगर आप इसको लेंगे तो इसकी कीमत और इसकी बैटरी लाइफ के अलावा डिस्प्ले आदि की पूरी जानकारी जान लीजिए नीचे इस आर्टिकल में.

डिस्प्ले की जानकारी जानें

Poco M7 Pro 5G Smartphone में मिलने वाली स्क्रीन की अगर बात करें तो इसकी स्क्रीन आपको 6.6इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया जाने वाला है. वहीं इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाने वाला है. जो की 1280×2700 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर भी दिया गया है.

बैटरी कैपेसिटी की जानकारी

Poco M7 Pro मोबाइल में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी एकदम तगड़ी मिलेगी. जो आपको 7100mAh की लंबी बैटरी के तौर पर दी जा रही है. यह बैटरी आपको 120वॉट के साथ दी जायेगी जिसको आप केवल और केवल कम से कम 25 मिनट में चार्ज कर सकते है.

कैमरा की डिटेल्स

मोबाइल में कैमरे की बात करें तो बैक और फ्रंट में इसका कैमरा आपको एकदम मस्त मिलेगा. इसका कैमेरा आपको बैक का पहले वाला दिया जा रहा है 300MP मेन कैमरा के तौर पर. इसका दूसरा कैमरा आपको 32MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया जायेगा. तीसरा कैमरा इसका आपको 13MP पोट्रैट कैमरा मिलेगा. वहीं इसके फ्रंट में आपको 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

कीमत की जानकारी

Poco M7 Pro यह मोबाइल की कीमत भी जान लें, इसकी कीमत ₹19999 से लेकर ₹23999 के बीच है. जिसको आप ऑफर में भी ले सकते है. ऑफर के जरिए आप इस पर ₹2000 से ₹4000 तक का डिस्काउंट पा सकते है. जिसके बाद आपको यह फोन ₹17999 से लेकर ₹22999 तक साथ मिलेगा. वहीं ईएमआई पर लेंगे तो इसपर आपको ₹8000 EMI के देने होंगे. यह फाइनेंस की सुविधा पर उपलब्ध मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top