Poco M7 Pro
अगर न्यू मॉडल वाला खूबसूरत फोन लेना चाहते है, तो अब चीनी फोन निर्माता कंपनी यानी poco ने पेश किया है अपना एक न्यू फोन. इस Poco के हैंडसेट का नाम है Poco M7 Pro 5G Smartphone इसमें अपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. लुक और बॉडी डिजाइन के मामले में यह फोन काफी पतला और लाइट वेट है.
इसमें मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसके सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक न्यू टेक्नोलॉजी वाले है. इसमें आपको Andorid सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलने वाला है. साथ ही साथ कैमरा क्वालिटी की बात की जाएं तो इसके अंदर अपको कैमरा बहुत ही शानदार मेगापिक्सल के साथ मौजूद मिलेगा. इसके अलावा और क्या खास इसमें है, इसकी बैटरी, इंटरनल मैमोरी आदि जैसे सभी फंक्शन आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
कैमरा की डिटेल्स जानें
सबसे पहले आपको इस स्मार्टफोन के कैमरा की पूरी जानकारी दे देते है. इसमें आपको एक्स्ट्रा जम और फोकस भी एकदम जबरदस्त दिया है. इसमें आपको बैक साइड पहला कैमरा इस फोन में दिया गया है 300 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा के तौर पर. इसके अलावा इसका बैक वाला सेकेंडरी कैमरा यानी इसका दूसरा कैमरा दिया है 32 मेगापिक्सल का. जबकि इसके आगे वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस से आप आराम से 20X तक ज़ूम फोटो क्लिक कर सकते हैं और इसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी आप आराम से कर सकते है.
बैटरी की जानकारी
अगर आप तगड़े तगड़े गेम खेलने के शौकीन है, तो गेमिंग के हिसाब से इसकी बैटरी लंबी चलने वाली है. इस स्मार्टफोन में अपको तगड़ी बैटरी दी जाने वाली है जो की 7100mAh की बड़ी बैटरी के तौर पर आपको दी जा रही है. यह बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जर 120 वाट के वाला फास्ट चार्जर के साथ मिलेगी. इसको आप जल्द से जल्द काफी कम समय में फुल चार्ज कर सकते है.
डिस्प्ले की जानकारी
Poco M7 Pro स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी भी जान लें. इसमें आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. इसकी साइज आपको 6.6 इंच वाली सुपर AMOLED डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. यह डिस्प्ले आपको 1280×2700 पिक्सल रेजोल्यूशन पर आधारित मिलेगी. वहीं इसका प्रोसेसर आपको पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर के साथ मिलेगी.
कीमत की जानकारी
Poco M7 Pro 5G Smartphone के तीन वेरिएंट आपको मिलेंगे. जिसका पहला मॉडल आपको ₹19000 तक का मिलेगा, वहीं इसके टॉप वाले मॉडल की कीमत आपको पढ़ने वाली है ₹23000 रुपए तक.