पोको F5 इन दिनों लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। लीक के जरिए आए दिन इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। हाल ही में पोको इंडिया हेड, हिमांशु टंडन ने इसके भारत आने का संकेत दिए हैं। टंडन ने ट्विटर पर आगामी हैंडसेट को पांच शब्दों के साथ वर्णित किया जो ‘F’ अक्षर से शुरू होते हैं। उन्होंने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि ब्रांड का अगला स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज विकल्पों – 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च होगा। आइए इसके बारे जान लेते हैं।
फ़ीचर्स।
फोन में 6.67 इंच 12-बिट FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। कैमरे की जहां तक बात है तो संभावना है कि इसमें 64MP का मेन कैमरा हो सकता है।
डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ दस्तक दे सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
256GB स्टोरेज से लैस होगा
कंपनी ने हाल ही इसके मेमोरी कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया था। पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने खुलासा किया था कि अपकमिंग प्रोडक्ट 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इससे साफ होता है कि फोन भारत में 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा।