नई दिल्ली: दोस्तों इन दिनों गैजेट्स सेक्टर में ऐसा बोल बाला है कि आए इन हर एक फोन कंपनी अपने नए नए फोन लॉन्च कर धूम मचाती हुई नजर आ रही है. अबकी बार सबको धूल चटाने के लिए Poco ने अपना एक धुआंधार धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करें के ऐलान कर डाला है. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस फोन की टीजर वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें है. साथ ही इस फोन का मार्केट में आने के लिए बेसब्री से इंतजार भी करते दिख रहे है.
आपको बता दें poco के इस न्यू फोन का नाम है Poco F5 स्मार्टफोन. इस फोन का लुक एकदम बिंदास दिया गया है. जिसको देखते ही हर कोई इस पर फिदा होने वाला है. वहीं इसमें कैमरा और बैटरी भी एकदम शानदार दी गई है. आइए जानते है विस्तार से इस Poco F5 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से.
Poco F5 Smartphone Features
सबसे पहले आपको Poco F5 स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बता देते है. इस फोन में आपको 6.67 इंच वाली फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. ये फुल एचडी डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ अवेलेबल मिलेगी.
फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्शन पर आधारित होने वाला है. Poco F5 के स्टोरेज स्पेस की अगर बात करें तो इसमें आपको दो अलग अलग स्टोरेज स्पेस मिलने वाले है. पहला आपको इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का स्पेस दिया गया है. वहीं दूसरा स्टोरेज इसमें आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का दिया गया है.
Poco F5 स्मार्टफोन की धांसू तगड़ी बैटरी
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 67w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली धांसू बैटरी दी गई है. ये धांसू बैटरी आपको 5000 mah की दी जा रही है.
Poco F5 स्मार्टफोन का कैमरा
फोन में आपको बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा दिया गया है. जो की आपके वीडियो और फोटो में चार चंद लगा देगा. इसका मुख्य कैमरा आपको 64MP का दिया जाएगा.