PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना में 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाती है। यदि अगर आप अपने घर में इस योजना के तहत सौर पैनल लगवाते हैं तो आपको इसमें सब्सिडी भी मिलती है.
कब हुई थी योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य लगभग हर घरों में फ्री बिजली उपलब्ध कराना है. इस योजना में लोगों को अपने रूप टॉप पर सोलर पैनल लगवाना होता है जिसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है।
योजना का उद्देश्य
पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य एक करोड़ लोगों के घरों के रूफटॉप पर बिजली का पैनल लगवाना है और उनके घर पर आने वाले बिजली के खर्चे को कम करना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है और उन्हें सब्सिडी भी मिल रही है इस योजना से सरकार सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है।
पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए, साथ ही साथ आपके पास ऐसा घर होना चाहिए जिसमें आप रूफटॉप पर सोलर पैनल को लगा सके, इसके अतिरिक्त आपके घर पर बिजली का कनेक्शन भी होना चाहिए।
परिवार की कुल आमदनी डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए वही पर आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए और उनका खुद का मकान होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आपके घर का एड्रेस प्रूफ और आपकी बिजली का बिल और आपका खुद का घर होना चाहिए तभी आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर और बिजली का बिल होना चाहिए।
सब्सिडी
इस योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से इसमें सब्सिडी भी दी जा रही है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर पैनल लगवाने पर लगभग 65000 का खर्चा आता है। जो की किलोवाट के हिसाब से होता है इसमें किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है यदि आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको ₹30000 की सब्सिडी दी जाएगी वहीं पर 3 किलो वाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 78000 तक की सब्सिडी जाएगी।
कैसे करे आवदेन
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।