बिहार में आज नालंदा विश्वविद्यालय का आज होने वाला है उद्घाटन
आपको बतादें, कि बिहार के राजगीर में स्थित Nalanda University का आज यानि 19 जून 2024 बुधवार के दिन पीएम मोदी के द्वारा उदघाटन किया जाने वाला है. आपको बतादें, कि अब भारत के अंदर बौद्ध शिक्षा काफी बेहतरीन और धारदार बनती हुई नजर आ रही है. अब ऐसे में नालंदा विश्वविद्यालय के उदघाटन से विभिन्न देशों में जहां पर बौद्ध धर्म को माना जाता है, जैसे कि श्रीलंका, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, लाओस, वियतनाम समेत कई देशों का भारत के प्रति रिश्ता मजबूत हो सकता है जैसा कि प्राचीन काल में हुआ करता था.
भारत सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय पर दिया बयान
आपको बतादें, कि भारत विदेश मंत्रालय ने इस नए नालांदा विश्वविद्यालय पर अपनी राय और बयान देते हुए बताया है, कि उनकी कोशिश ये रहने वाली है, कि नालांदा विश्वविद्यालय को जो कि 21वीं सदी में एक बार फिर से बनकर के तैयार हो चुकी है, उसे वही स्थान मिल सके जो कि पहले 800 सौ साल पहले था. इसके साक ही में आपकेा बतादें, कि भारत सरकार नालांदा विश्वविद्यालय को शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाना चाहती है. जो कि प्राचीन काल में हुआ करता था. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये विश्वविद्यालय साल 2010 से ही अस्थाई रूप से चल रहा है. जिसमें कि आज एक बार फिर से इसका उदघाटन होने के लिए जा रहा है.
कई देशों के राजदूत हो सकते है नालंदा विश्वविद्यालय के उदघाटन में शामिल
आपको बतादें, कि आज 10 जून को बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के उदघाटन किया जा रहा है, जिसमें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 17 देशों के राजदूतों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. बतादें, कि केवल बौद्ध धर्म से जुड़े देशों के अलावा भी कई देश इसमें अपना शामिल होने क ेलिए जा रहे है. जिसमें कि बांग्लादेश, पुर्तगाल, आॅस्ट्रेलिया.