PM Modi Special Message for the Youth Amid the Sixth Phase of Voting
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज यानि 25 मई को 8 राज्यों के अंदर केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है. जिसमें कि राजधानी दिल्ली से 7 सीट, बिहार से 8 सीटों पर वोटिंग, ओडिशा में 6, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, झारखंण्ड की 4,पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर और साथ ही में जम्मू कश्मीर की 1 सीट के लिए आज वोटिंग होने जा रही है. इसके साथ ही में आपको बतादे, कि वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. जो कि शाम के 6 बजे तक चलने वाली है.
PM Modi ने जनता से किया आग्रह
आपको बतादें, कि आज छठे चरण्र की वोटिंग के लिए पीएम मोदी ने जनता के सामने आग्रह किया है. जिसमें कि उन्होनें देश की जनता से ये कहा है कि वे अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करें. बतादें, कि ये अपील उन्होने अपने एक्स अकाउंट से की है. जिसमें कि उन्होनें देशवासियों से ये अपील की है कि लोकसभा चुनावों के छठे चरण की वोटिंग में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लें. जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग हो.
युवाओं से की खास अपील
अपने एक्स अकाउंट के जरिए पीएम मोदी ने युवाओं से खास अपील भी की है. उन्होनें कहा है, कि आप सभी का एक एक वोट कितना ज्यादा मायने रखता है. आप सभी के वोटों से ही लोकतंत्र फलता और फूलता है. ऐसे में इस अधिकार का उपयोग करें. उन्होनें पूरी जनता से ये आग्रह किया है, कि सभी चुनाव के इस छठे चरण की वोटिंग की प्रक्रिया में बढ़ चढकर के हिस्सा लें. उन्होनें युवा वोटरों से ये खास आग्रह किया है, कि वे अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट दें.