जालोर रैली में PM Modi ने Congress के खिलाफ किही ये बड़ी बातें, जानिए डीटेल्स

PM Modi

PM Modi: चुनावी दौर Lok Sabha Election 2024 के दौरान इस समय राजनितिक दलों की रैलियां और जनसभाओं का समय चल रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही में पीएम मोदी ने भी एक Rajasthan राजस्थान के जालोर में आज एक जनसभा को संबोधित किया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस जनसभा के दौरान PM Modi पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर तंज कसते हुए देखे गए है. बतादें, कि जालोर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के लिए कहा है, कि इस समय देश के अंदर कांग्रेस पार्टी को उनके पापों की सजा मिल रही है. पीएम मोदी ने अपने बयान में ये भी कहा है, कि कभी देश के अंदर कांग्रेस पार्टी 400 लोकसभा सीटों को विजय करती थी. वहीं पज्ञर्टी आज लोकसभा के अंदर 300 सीटों के लिए भी लड़ नही पा रही है. उन्हें इस समय उनके कर्मों का फल मिल रहा है.

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें

जालोर में लोक सभा के दौरान पीएम मोदी ने अपने बयान में बताया है, कि किस प्रकार से Congress कांग्रेस ने देश पर पूरे 60 सालों तक के लिए राज किया और देश की जनता को छोटी छोटी चीजें जैसे महिलाओं के लिए शौचालय, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट, गैस इत्यादि के लिए तरसाया था. उन्होनें बताया कि किस प्रकार से देश को दीमक की तरह परिवारवाद समेत खोखला बनाकर के रख दिया. पीएम मोदी ने यहां तक कहा है, कि इस समय देश के युवाओं में कांग्रेस पार्टी को लेकर के इतना आकरोष है, कि वे दोबारा से कभी भी कांग्रेस पार्टी को सत्ता में नही लाना चाहते है. उन्होनें राजस्थान के बारें में बात करते हुए बताया है, कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के अदंर पानी देने में भी घोटाले किए थे. वहीं भाजपा पार्टी इस समय राजस्थान में जगह जगह पर पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है. वहीं उन्होनें कहा है, कि 70 वर्ष की उम्र से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए अब पीएम मोदी एक बेटे की तरह से उन्हें सुविधांए उपलब्ध कराने वाले है.

पीएम मोदी ने बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस की सरकार होने पर देश को लूटा गया, कोई भी आया गया सरकार को धमका दिया करता था. सरकार कांग्रेस के वक्त में रिमोट कंट्रोल की मदद से चला करती थी. वहीं बतादें, कि इस समय राजस्थान के अंदर 25 सीटें मौजुद है. जिसमें कि 12 सीटों के लिए अभी चुनाव हो चुके है. इसके अलावा 13 सीटो के लिए अब 26 अप्रैल को चुनाव होने वाले है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top