प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों की की तारीफ, विनेश फोगाट का ऐतिहासिक प्रदर्शन

Vinesh Phogat

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ी

ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के जरिए देश का मान बढ़ाया है.

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर महिला रेसलर विनेश फोगाट की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि उन्होंने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. यह देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे कहा कि विनेश का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भारतीय खेलों के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा.

vp3 1

मनु भाकर के मेडल से देश में उत्साह का माहौल

पीएम मोदी ने शूटर मनु भाकर के खेल की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मनु ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद शानदार वापसी की है. उनके मेडल से देशभर में उत्साह का माहौल है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। मनु भाकर के इस प्रदर्शन से यह साफ है कि भारतीय खेल जगत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.

खेलो इंडिया अभियान से बढ़ रहा खेलों का स्तर

प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया अभियान का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया अभियान से 28 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने गए, जो देश में उभरती खेल प्रतिभाओं का प्रमाण है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है और उनके लिए एक मजबूत इको-सिस्टम तैयार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खेल बजट को लगातार बढ़ा रही है ताकि खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें.

vp3 2

ओलंपिक 2036 की मेजबानी की तैयारी में भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक के अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि ये अनुभव 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत को तैयार करने में मदद करेंगे. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भी इस बात का जिक्र किया था कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.

उन्होंने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट्स का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता और जोश को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भारत एक मजबूत खेल राष्ट्र के रूप में उभरेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top